खाना खाने के लिए मनमोहन-सोनिया को भेजे 33-33 रुपये
जयपुर। योजना आयोग की ओर से गरीबी पर जारी अजीबोगरीब आकंड़े और उसके बाद मुंबई में 12 और दिल्ली में पांच रुपये में भरपेट भोजन कराने का दावा करने वाले नेताओं पर राजस्थान के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उसी अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। श्रीगंगानगर जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष्
जयपुर। योजना आयोग की ओर से गरीबी पर जारी अजीबोगरीब आकंड़े और उसके बाद मुंबई में 12 और दिल्ली में पांच रुपये में भरपेट भोजन कराने का दावा करने वाले नेताओं पर राजस्थान के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उसी अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। श्रीगंगानगर जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम 33-33 रुपये एवं कांग्रेस सांसद राजबब्बर के नाम 12 और रशीद मसूद के नाम पांच रुपये के मनीऑर्डर भेजे हैं।
मनीऑर्डर के साथ भेजे पत्र में प्रधानमंत्री व सोनिया गांधी से कहा गया है कि वे 33-33 रुपये में भरपेट खाना खाकर दिखाएं। यदि वे इन राशियों में भरपेट भोजन स्वयं कर सकते है, या फिर अन्य के लिए व्यवस्था कर सकते है तो चंद एकत्रित कर और थालियों के ऑर्डर भेजे जाएंगे। कार्यकर्ताओं ने राजबब्बर और रशीद मसूद को 10-10 हजार थाली का ऑर्डर भी दिया है, ताकि दिल्ली और मुंबई में गरीबों को भर पेट खाना खिलाया जा सके। सामाजिक कार्यकर्ता बाबू आहूजा ने कहा कि नेताओं को चंदा भेजने के लिए वे एक अभियान चलाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपनी सुराज संकल्प यात्रा के दौरान कहा कि कांग्रेसी नेता गरीबों का मजाक उड़ा रहे हैं। बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है, उस पर लोगों का मजाक उड़ाया जा रहा है।