मोदी कैबिनेट: एक साल पूरा किए बिना बाहर हो सकते हैं कुछ मंत्री
नरेंद्र मोदी सरकार के कुछ मंत्री एक साल का कार्यकाल पूरा किए बिना ही मंत्रिमंडल से बाहर हो सकते हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के विदेश दौरे से पहले होने वाले विस्तार में प्रदर्शन के आधार पर एक-दो मंत्री बाहर हो सकते हैं। जबकि इसी मानक पर दो-तीन
बेंगलुरु। नरेंद्र मोदी सरकार के कुछ मंत्री एक साल का कार्यकाल पूरा किए बिना ही मंत्रिमंडल से बाहर हो सकते हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के विदेश दौरे से पहले होने वाले विस्तार में प्रदर्शन के आधार पर एक-दो मंत्री बाहर हो सकते हैं। जबकि इसी मानक पर दो-तीन मंत्रियों को प्रमोशन मिल सकता है। पीडीपी और शिवसेना कोटे से मंत्री बन सकते हैं। मंत्रिमंडल के इस विस्तार के बाद टीम शाह का भी विस्तार हो सकता है।
चुनावी गुणा-भाग को छोड़ दिया जाए तो सूत्रों का कहना है कि दो वरिष्ठ मंत्रियों को अब सरकार से बाहर दूसरी जिम्मेदारी दी जा सकती है। जबकि कुछ मंत्रियों के प्रभार में फेरबदल संभव है। इसमें से एक हाई प्रोफाइल मंत्री भी है। बिहार के खाते से एक मंत्री जुड़ सकता है जबकि कश्मीर में सरकार का नेतृत्व कर रही पीडीपी और शिवसेना के खाते से एक-एक मंत्री बनाए जा सकते हैं। बताते हैं कि अमित शाह की टीम का विस्तार मंत्रिमंडलीय फेरबदल के बाद होगा।