नक्सली-आतंकी हमलों से आहत सोनिया, नहीं मनाएंगी 'बर्थ डे'
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों और छत्तीसगढ़ के सुकमा में पिछले दिनों हुए नक्सली वारदात को लेकर जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया। सोनिया मंगलवार को 68 साल की हो जाएंगी।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Mon, 08 Dec 2014 07:28 PM (IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों और छत्तीसगढ़ के सुकमा में पिछले दिनों हुए नक्सली वारदात को लेकर जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया। सोनिया मंगलवार को 68 साल की हो जाएंगी।
कांग्रेस ने सोमवार को एक बयान जारी कर जन्मदिन नहीं मनाने के पार्टी अध्यक्ष के फैसले की जानकारी दी। सोनिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भेजे संदेश में कहा कि जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़ में हुए हमलों के देखते हुए उनका जन्मदिन नहीं मनाया जाए। 5 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर में सेना के कैंपों पर हुए हमलों में 11 सुरक्षाकर्मी और दो नागरिक मारे गए थे। जबकि सुकमा में सीआरपीएफ के 14 जवान शहीद हो गए थे।पढ़ें: लोकसभा में नेतृत्व की कमी, कांग्रेस पर पड़ रही भारी झारखंड की कोयला खदानों पर भाजपा की नजर: सोनिया