भाजपा की विचारधारा देश के लिए घातक : सोनिया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को देश के मतदाताओं से भारतीय संस्कृति और भारतीयता की आत्मा की रक्षा करने की अपील की। टीवी चैनलों पर इस बाबत की गई अपील में कहा गया है कि कांग्रेस देश में एकता और भाईचारा चाहती है जबकि वे (भाजपा वाले) अलगाव चाहते हैं। सोनिया की इस सार्वजनिक अपील को मतदाताओं पर से नरेंद्र मोदी के प्रभाव को खत्म करने का एक प्रयास माना जा रहा है, जो कांग्रेस के अभी तक के तमाम प्रयासों के बावजूद कमजोर पड़ता नजर नहीं आया है। इससे पहले सोनिया ने उत्तर प्रदेश के बरेली व मुरादाबाद और राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी भाजपा को लेकर कुछ ऐसी ही बातें कहीं।
नई दिल्ली [जागरण न्यूज नेटवर्क]। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को देश के मतदाताओं से भारतीय संस्कृति और भारतीयता की आत्मा की रक्षा करने की अपील की। टीवी चैनलों पर इस बाबत की गई अपील में कहा गया है कि कांग्रेस देश में एकता और भाईचारा चाहती है जबकि वे (भाजपा वाले) अलगाव चाहते हैं। सोनिया की इस सार्वजनिक अपील को मतदाताओं पर से नरेंद्र मोदी के प्रभाव को खत्म करने का एक प्रयास माना जा रहा है, जो कांग्रेस के अभी तक के तमाम प्रयासों के बावजूद कमजोर पड़ता नजर नहीं आया है। इससे पहले सोनिया ने उत्तर प्रदेश के बरेली व मुरादाबाद और राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी भाजपा को लेकर कुछ ऐसी ही बातें कहीं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा की विचारधारा को देश के लिए घातक बताया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव दो विचारधाराओं पर होने जा रहा है। एक विचारधारा भाजपा की है जो एक खास संगठन (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) से संचालित होती है। यह विचारधारा देश और समाज को तोड़ने का काम कर रही है। दूसरी विचारधारा कांग्रेस की है जो महात्मा गांधी व मौलाना आजाद की विचारधारा पर चलते हुए देश को जोड़ने के साथ तरक्की की ओर ले जा रही है।