कोयला घोटाले में सोनिया से भी हो पूछताछ
कोयला घोटाले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर नई याचिका में सीबीआइ के बड़े और अहम ओहदों पर रहे अधिकारियों के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनियां गांधी के खिलाफ भी जांच की मांग की गई है। याची मनोहर लाल शर्मा ने मांग की है कि प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव रह चुके टीकेए नायर, मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। कोयला घोटाले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर नई याचिका में सीबीआइ के बड़े और अहम ओहदों पर रहे अधिकारियों के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ भी जांच की मांग की गई है। याची मनोहर लाल शर्मा ने मांग की है कि प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव रह चुके टीकेए नायर, मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत [वर्ष 2008 में बिजली मंत्रालय में सचिव], 2009 में बिजली मंत्रालय में सचिव रहे वर्तमान चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा, पूर्व गृह सचिव राजकुमार सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की जांच कर पता लगाए कि कोयला ब्लॉक आवंटन व आदिवासियों की जमीन अधिग्रहित करने में इनकी क्या भूमिका थी।
याची ने मांग की है कि सीबीआइ जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपे। साथ ही सीबीआइ को बिड़ला के दफ्तर से जब्त डायरी की फोटोकॉपी सुप्रीम कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया जाए। याचिका में कहा गया है कि इन लोगों के खिलाफ जांच में आड़े आ रहा प्रोटोकॉल मई में चुनाव होने के बाद समाप्त हो गया है। इसके अलावा संयुक्त सचिव व उससे ऊपर के अधिकारियों के खिलाफ जांच से पहले मंजूरी लेने का प्रावधान [धारा-6ए] भी सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त कर दिया है। याचिका में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब में किए गए खुलासों का भी जिक्र किया गया है। इसके अलावा पूर्व गृह सचिव आरके सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद मीडिया में आए बयान को भी आधार बनाया गया है।