नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया, राहुल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे
नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंचे हैं।
By Sachin BajpaiEdited By: Updated: Thu, 04 Feb 2016 05:32 PM (IST)
नई दिल्ली । नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंचे हैं। दोनों नेताओं ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। हाईकोर्ट ने दोनों नेताओं की ट्रॉयल कोर्ट में पेशी की छूट की याचिका खारिज कर दी थी।
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर साल 2014 में कांग्रेस नेताओं ने ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था। हाईकोर्ट ने निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगा दी लेकिन ये फैसला भी सुनाया कि दोनों नेताओं को समन दिए जाने पर निजी तौर पर पेश होना होगा।
20 फरवरी की सुनवाई के लिए मांगी छूट सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने 20 फरवरी को होने वाली अगली सुनवाई से पहले पेशी से छूट की मांग की है।अगली सुनवाई के समय उन्हें अदालत में मौजूद होना होगा। इस बहुचर्चित मामले में दिल्ली की एक अदालत ने 19 दिसंबर को सोनिया, राहुल गांधी को बिना शर्त जमानत दे दी थी। नेशनल हेराल्ड केस में सुमन दुबे और सैम पित्रोदा ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करेगी AAP सरकार