Move to Jagran APP

वाराणसी में रोड-शो में सोनिया की तबीयत बिगड़ी, फिलहाल स्वास्थ्य में सुधार

वाराणसी में रोड-शो के दौरान सोनिया गांधी की तबीयत खराब हो गई। फिलहाल उनके स्वास्थ्य में सुधार है।

By Lalit RaiEdited By: Updated: Wed, 03 Aug 2016 11:46 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली, (जागरण न्यूज नेटवर्क)। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को संजीवनी देने मंगलवार को काशी पहुंचीं सोनिया गांधी की तबीयत रोड शो के दौरान अचानक खराब हो गई। उन्हें विशेष विमान से रात में ही दिल्ली ले आया गया। यहां के सैन्य अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें दस जनपथ स्थित आवास पर लाया गया। उनकी तबीयत में काफी सुधार बताया जा रहा है। बेटी प्रियंका और बेटा राहुल गांधी अस्पताल में उनके साथ थे। वैसे कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत सुबह से ही खराब थी। फिर भी वह वाराणसी गईं। वहां जब तीन घंटे का रोड शो लंबा खिंचा तो तबीयत और बिगड़ गई।

सोनिया गांधी की हालत स्थिर

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी की हालत अभी स्थिर है और उनकी तबियत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

पीएम ने की स्वस्थ होने की कामना

सोनिया गांधी की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर पीएम मोदी ने उनके स्वास्थ्य के बारे में शीला दीक्षित से जानकारी ली। सोनिया गांधी को वाराणसी से लाने के लिए विशेष विमान मुहैया कराने की पेशकश की।

रोड-शो के दौरान तबीयत हुई खराब

लहुराबीर पर अचानक हालत इतनी खराब हुई कि डॉक्टरों को बुलाना पड़ा। तेज बुखार व हाई ब्लडप्रेशर के कारण जब रोड शो बीच में छोड़ वापस लौट रही थीं तो वाराणसी एयरपोर्ट पर तबीयत और बिगड़ गई। एयरपोर्ट पर चार घंटे इलाज के बाद उन्हें रात दस बजे चार्टर्ड विमान से दिल्ली लाया गया। इसके पूर्व रोड शो में जिस सड़क से सोनिया का काफिला गुजरा, वह भीड़ से पट गई। छज्जों से लहराते हाथ देख सोनिया इतने जोश में आ गईं कि कई बार सुरक्षा मानकों की भी अनदेखी कर गईं।

सब कार्यक्रम रद कर बाबा दरबार जाना चाहतीं सोनिया गांधी

16 किलोमीटर तक रोड-शो

तकरीबन 17 किलोमीटर लंबे रोड शो में महज एक किलोमीटर ही बचा था कि कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत खराब हो गई। रोड शो रोककर पहले उन्हें लहुराबीर स्थित माडर्न लॉज के एक कमरे में ले जाया गया और डॉक्टरों को बुलाया गया। डॉ. ओपी तिवारी, डॉ. घनश्याम श्रीवास्तव और डॉ. वीपी सिंह ने उनकी जांच की।

उच्च रक्तचार और बुखार की थी शिकायत

डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें हाई ब्लडप्रेशर और बुखार था। उनका ब्लडप्रेशर 172/88 था। डॉक्टरों ने आवश्यक कदम उठाते हुए सोनिया को आराम की भी सलाह दी। गंगा आरती और संकटमोचन मंदिर में दर्शन को पहले ही स्थगित कर दिया गया था। कचहरी चौराहे पर अंबेडकर प्रतिमा की ऊंचाई के कारण माल्यार्पण कार्यक्रम भी रद कर पुष्पांजलि में परिवर्तित कर दिया गया था।

सोनिया के स्वस्थ होने का भीड़ करती रही इंतजार

चिकित्सकीय परामर्श के चलते लॉज में लगभग 90 मिनट के आराम के बाद सोनिया ने अपना कार्यक्रम रोक दिया और उन्हें वापस दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट भेज दिया गया। हवाई अड्डे पर सोनिया की तबीयत और बिगड़ गई। तब एयरपोर्ट के वीआइपी लाउंज में सीएमओ डॉ. वीबी सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया और चार्टर्ड प्लेन से भी उन्हें दिल्ली न ले जा पाने की स्थिति में एयर एंबुलेंस से ले जाने की तैयारी शुरू की गई। विकल्प के तौर पर बीएचयू ट्रामा सेंटर को भी अलर्ट कर दिया गया था। हालांकि, लगभग चार घंटे बाद तबीयत सुधरने पर रात करीब दस बजे उन्हें चार्टर्ड प्लेन से ही दिल्ली भेज दिया गया।

वकील की अनोखी दलील- सोनिया गांधी का फोन आ गया था, दें नई तारीख