Move to Jagran APP

वायुसेना के विमान इस्तेमाल कर रहे राहुल-सोनिया

संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी भारतीय वायुसेना [आइएएफ] के विमानों का लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं। सोनिया ने सात साल में वायुसेना के विमान और हेलिकॉप्टर में 4

By Edited By: Updated: Fri, 04 Jan 2013 06:58 PM (IST)

-आरटीआइ आवेदन के जवाब में वायुसेना मुख्यालय ने दी जानकारी

-कांग्रेस सुप्रीमो ने आइएएफ विमानों से कीं 49 यात्राएं

-कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने भी तीन साल में किए आठ दौरे

नई दिल्ली। संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी भारतीय वायुसेना [आइएएफ] के विमानों का लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं। सोनिया ने सात साल में वायुसेना के विमान और हेलिकॉप्टर में 49 बार यात्रा की। इनमें 23 यात्राएं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ की हैं। हिसार के रमेश वर्मा के आरटीआइ आवेदन पर मिले जवाब के मुताबिक, राहुल गांधी ने तीन साल में वायुसेना के विमान व हेलीकॉप्टर में आठ यात्राएं की हैं। सामने आए ये आंकड़े पाक-साफ छवि वाले रक्षा मंत्री एके एंटनी की ईमानदारी को भी शक के घेरे में खड़ा कर रहे हैं।

यह वही रमेश वर्मा हैं, जिनकी आरटीआइ अर्जी का हवाला देकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी के विदेश में हुए इलाज खर्च का मुद्दा उठाया था। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय को सफाई देनी पड़ी थी। सोनिया गांधी और राहुल को वायुसेना के विमान व हेलीकॉप्टर में यात्रा करने का अधिकार नहीं है। राहुल-सोनिया वायुसेना के विमानों व हेलीकॉप्टरों में प्रधानमंत्री, उपप्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री के आधिकारिक दौरों के दौरान उनके साथ यात्रा कर सकते हैं। केवल प्रधानमंत्री को वायुसेना के विमानों का गैर-अधिकृत इस्तेमाल करने का अधिकार है। अन्य कैबिनेट मंत्री प्रधानमंत्री की अनुमति लेकर वायुसेना के विमानों का इस्तेमाल कर सकते हैं। वायुसेना के नियमानुसार हवाई यात्रा करने के लिए अधिकृत लोग विशेष कारणों से अन्य लोगों को साथ ले जा सकते हैं।

अधिकृत लोगों के साथ यात्रा करने के कारण सोनिया गांधी की 49 हवाई यात्राओं में 42 का कोई भुगतान नहंी बनता है, जबकि छह का भुगतान संबंधित विभागों द्वारा किया जा चुका है। कर्नाटक सरकार पर एक यात्रा का 1.17 करोड़ रुपये अब भी बकाया है। दरअसल, सोनिया गांधी ने यह यात्रा राज्य सरकार की ओर से की थी। सोनिया गांधी ने तत्कालीन वित्त व विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी और रक्षा मंत्री एके एंटनी के साथ छह-छह हवाई यात्राएं वायुसेना के विमानों से की हैं। वर्मा के आरटीआइ आवेदन के जवाब में रक्षा मंत्रालय और वायुसेना मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी की असम यात्रा के मद में असम सरकार पर 8.26 लाख रुपये बकाया हैं। वहीं, राहुल के एक अन्य असम दौरे का बिल तैयार किया जा रहा है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर