सोनिया गांधी के कंधे की हुई सर्जरी, जल्द होंगी आईसीयू से बाहर
रोड शो के दौरान वाराणसी में बीमार हुईं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जल्द ही गंगाराम अस्पताल के आईसीयू से बाहर शिफ्ट कर दिया जाएगा।
नई दिल्ली, प्रेट्र। वाराणसी में मंगलवार को रोड शो के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लगी कंधे में चोट कोे चलते उसकी सफलतापूर्वक सर्जरी की गई है और धीरे-धीरे उनका स्वास्थ्य पहले से काफी बेहतर हो रहा है। गंगाराम अस्पताल का कहना है कि सोनिया गांधी के स्वास्थ्य से जुड़े सभी चीजें पहले से अब बेहतर हुई है और उन्हें जल्द ही आईसीयू से बाहर शिफ्ट कर दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि बनारस में रैली के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। इसके चलते कंधे की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था। उन्हें इलाज के लिए पहले सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से बुधवार को गंगाराम अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।
ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी के लिए काशी में महामृत्युंजय जप पूजन अनुष्ठान
गंगाराम अस्पताल के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन डॉक्टर डी.एस. राणा ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा, "सोनिया गांधी की हालत में काफी सुधार हो रहा है। उनके सभी हैल्थ पैरामीटर दिखा रहा है कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और उन्हें जल्द ही आईसीयू से बाहर शिफ्ट कर दिया जाएगा"
ये भी पढ़ें-वाराणसी में रोड-शो में सोनिया की तबीयत बिगड़ी, फिलहाल स्वास्थ्य में सुधार
सोनिया गांधी का गंगाराम अस्पताल में पहले से इलाज होता रहा है। उनका मेडिकल रिकार्ड अस्पताल में मौजूद है। डॉ. संजय देसाई कंधे की सर्जरी के अच्छे विशेषज्ञ माने जाते हैं, इसलिए उन्हें सर्जरी करने के लिए मुंबई से बुलाया गया। डॉ. देसाई ने गंगाराम अस्पताल के डॉ. प्रदीप गुप्ता के साथ मिलकर सर्जरी की।" सूत्रों के मुताबिक, अभी वह एक हफ्ते और अस्पताल में रहेंगी।