सोनिया का नटवर पर पलटवार, कहा-किताब लिखकर दूंगी जवाब
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कहा है कि वह जल्द ही एक किताब के जरिए दुनिया को सच से रूबरू कराएंगी। सोनिया ने कहा कि उन्होंने अपनी सास इंदिरा गांधी के शरीर को गोलियों से छलनी देखा है। उन्होंने कहा कि उनके पति की भी हमलावरों ने हत्या कर दी। ऐसे में जरूरी है कि दुनिया को सच पता लगे। नटवर की किताब पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी से नाराज नहीं हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी नटवर के दावे को खारिज करते हुए कहा कि यूपीए सरकार की कोई भी फाइल सोनिया गांधी की सहमति के लिए नहीं जाती थी।
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कहा है कि वह जल्द ही एक किताब के जरिए दुनिया को सच से रूबरू कराएंगी। सोनिया ने कहा कि उन्होंने अपनी सास इंदिरा गांधी के शरीर को गोलियों से छलनी देखा है। उन्होंने कहा कि उनके पति की भी हमलावरों ने हत्या कर दी। ऐसे में जरूरी है कि दुनिया को सच पता लगे। नटवर की किताब पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी से नाराज नहीं हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी नटवर के दावे को खारिज करते हुए कहा कि यूपीए सरकार की कोई भी फाइल सोनिया गांधी की सहमति के लिए नहीं जाती थी।
नटवर की किताब के बाबत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उनके कार्यकाल के दौरान कोई भी फाइल सोनिया गांधी को नहीं भेजी गई थी। उन्होंने यह बयान नटवर सिंह द्वारा लगाए गए उस आरोप के बाद दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि सोनिया गांधी की इजाजत के बिना कांग्रेस में कुछ नहीं होता है।