पीएम मोदी की उपस्थिति में 24 को शपथ लेंगे सोनोवाल
सोनोवाल 24 मई को असम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।
गुवाहाटी, प्रेट्र। असम के नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों की 22 मई को गुवाहाटी में बैठक होगी, जिसमें सर्बानंद सोनोवाल को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। सोनोवाल 24 मई को असम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।
भाजपा प्रवक्ता हेमंत विश्व शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को गुवाहाटी में पार्टी के राज्य मुख्यालय में 53 वर्षीय सोनोवाल के नेतृत्व में भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की अनौपचारिक बैठक हुई। सोनोवाल इसा समय केंद्र सरकार में खेल मंत्री हैं। वह पांच साल पहले भाजपा में शामिल हुए थे। पार्टी ने उन्हें असम में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था। राज्य की 126 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा और उसके सहयोगी दलों असम गण परिषद (अगप) व बोडो पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) को 87 सीटें मिली हैं।
पढ़ेंः महज पांच वर्ष पहले शामिल हुए थे BJP में अब होंगे असम के CM
शर्मा के मुताबिक नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों ने 22 मई को अपनी पहली आधिकारिक बैठक करने का फैसला किया है, जिसमें सोनोवाल को नेता चुना जाएगा। भाजपा के सहयोगी अगप और बीपीएफ की बैठक 23 मई को होगी, जिसमें सोनोवाल को गठबंधन का नेता चुना जाएगा। उन्होंने बताया कि नई सरकार का शपथ ग्रहण 24 मई को गुवाहाटी में होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राजग शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के भाजपा के कुछ मंत्री उपस्थित रहेंगे।
पढ़ेंः मिलिए भाजपा के नए 'पीके' से जिन्होंने असम जीत में निभाई यह भूमिका