यूपी में उपचुनाव की तैयारी में जुट गई सपा
बहुजन समाज पार्टी भले ही उपचुनाव से दूर रहने की घोषणा कर चुकी हो लेकिन समाजवादी पार्टी ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत सपा अब तक गौतमबुद्धनगर को छोड़ सभी सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। सपा के अलावा अब तक किसी दल के उम्मीदवार घोषित नहीं हैं। विधानसभा की सभी 11 सीटें भाजपा के विधायकों के सांसद च
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी भले ही उपचुनाव से दूर रहने की घोषणा कर चुकी हो लेकिन समाजवादी पार्टी ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत सपा अब तक गौतमबुद्धनगर को छोड़ सभी सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। सपा के अलावा अब तक किसी दल के उम्मीदवार घोषित नहीं हैं। विधानसभा की सभी 11 सीटें भाजपा के विधायकों के सांसद चुने जाने की वजह से खाली हुई हैं। यही नहीं मतों का भटकाव रोकने की भी कवायद जारी है। सपा ने ब्राह्मंणों को संगठन से जोडऩे की जिम्मेदारी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मनोज पांडेय को सौंपी गई है। मुलायम सिंह यादव ने कल उन्हें समाजवादी प्रबुद्ध सभा का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद सपा ने अपने सभी प्रकोष्ठ भंग कर दिए थे। मनोज पांडेय कहते हैं कि उन्हें जिला स्तर पर ब्राह्मंण समाज को पार्टी से जोड़ने का जिम्मा दिया गया है।
सपा सिराथू से वाचस्पति पासी, चरखारी से कप्तान सिंह राजपूत, रोहनिया से महेन्द्र सिंह पटेल, लखनऊ पूर्वी से जूही सिंह, सहारनपुर सदर से संजय गर्ग, कैराना से नाहिद हसन, हमीरपुर से शिवचरण राजपूत, बिजनौर से रानी रुचिवीरा, ठाकुरद्वारा से नवाब जान खां, निघासन से कृष्णगोपाल पटेल और बलहा से शब्बीर अहमद बाल्मीकि उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के इस्तीफे से रिक्त मैनपुरी लोकसभा सीट पर उनके पौत्र तेजवीर सिंह यादव को पहले ही उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है।