पीएम मोदी की मेजबानी को सज रहा ऐतिहासिक ब्लेयर हॉउस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले अमेरिका दौरे के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से भी खास तैयारियां हो रही हैं। उनके ठहरने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस का विशेष अतिथिगृह ब्लेयर हाउस तैयार किया जा रहा है। बीते एक दशक में यह पहला मौका होगा जब भारतीय पीएम व्हाइट हाउस के इस खास गेस्टहाउस में
By Edited By: Updated: Mon, 22 Sep 2014 09:59 PM (IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के पहले अमेरिका दौरे के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से भी खास तैयारियां हो रही हैं। उनके ठहरने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस का विशेष अतिथिगृह ब्लेयर हाउस तैयार किया जा रहा है। बीते एक दशक में यह पहला मौका होगा जब भारतीय पीएम व्हाइट हाउस के इस खास गेस्टहाउस में विशेष मेहमान के तौर पर रहेंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के खास मेहमान के तौर पर रहे थे। मोदी के पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह यूं तो राजकीय दौरे पर कई बार अमेरिका गए, लेकिन उन्होंने ब्लेयर हाउस की जगह होटल में ठहरने को तरजीह दी। प्रधानमंत्री मोदी 30 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। इससे पहले राष्ट्रपति ओबामा 29 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के वाशिंगटन पहुंचने पर उनके सम्मान में रात्रिभोज देंगे। अमेरिकी इतिहास में 190 साल पुराने ब्लेयर हाउस से जुड़ी कई अहम घटनाएं हैं। कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय फौजों से शिकस्त खा रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इसी ब्लेयर हाउस में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से मुलाकात के बाद अपनी सेनाओं को लौटाने पर रजामंदी जताई थी। प्रधानमंत्री मोदी 26 सितंबर को न्यूयॉर्क पहुंचेंगे और संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने से पहले 9/11 आतंकी हमले के स्मारक ग्राउंड जीरो भी जाएंगे। वे 27 सितंबर की दोपहर महासभा के 69वें सत्र को संबोधित करेंगे। वे 28 सितंबर को न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर पर भारतीय-अमेरिकियों की एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के पहले अमेरिका दौरे को लेकर उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी इस सभा के लिए टिकट काफी पहले ही खत्म हो चुके हैं।
पांच दिनी दौरे पर जा रहे मोदी एक अक्टूबर को भारत लौटेंगे। इस दौरान ऊर्जा, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के क्षेत्र में साझेदारी की नई परियोजनाओं की शुरुआत होने की अपेक्षा है। पढ़ें: यूएन और व्हाइट हाउस के सामने मोदी के सम्मान में होगी रैली