Move to Jagran APP

शिवसेना-भाजपा की टूट कुछ दिन की बात: हेमा मालिनी

भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा है कि भाजपा और शिवसेना गठबंधन में टूट ज्यादा दिन नहीं चल सकती है। गठबंधन टूटने से बहुत दु:ख हुआ, लेकिन जैसे पति-पत्‍‌नी झगड़कर कुछ दिन अलग रहते हैं, बाद में फिर एक हो जाते हैं, वैसे ही फिर दोनों एक होंगे।

By Bhupendra SinghEdited By: Updated: Mon, 06 Oct 2014 09:08 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, कानपुर। भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा है कि भाजपा और शिवसेना गठबंधन में टूट ज्यादा दिन नहीं चल सकती है। गठबंधन टूटने से बहुत दु:ख हुआ, लेकिन जैसे पति-पत्‍‌नी झगड़कर कुछ दिन अलग रहते हैं, बाद में फिर एक हो जाते हैं, वैसे ही फिर दोनों एक होंगे। कहा, महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार तो करेंगी लेकिन शिवसेना का विरोध नहीं।

रविवार को इस्कॉन मंदिर में पत्रकार से उन्होंने कहा महाराष्ट्र चुनाव में मोदी लहर का असर देखने को मिलेगा और भाजपा की जीत सुनिश्चित है। कहा कि राधारानी के गांव रावल को वह आदर्श गांव के रूप में स्थापित करेंगी। वृंदावन, मथुरा के गुम होते स्वरूप के प्रश्न पर उन्होंने कहा, इसके लिए वह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलेंगी और केंद्र से हर संभव मदद लेकर इस स्वरूप को लौटाएंगी। मथुरा, वृंदावन परिक्रमा मार्गो का सुंदरीकरण करते हुए पैदल चलने वालों के लिये सुगम बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री बनना देश का सौभाग्य है और निश्चित अब भविष्य अच्छा होगा। कानपुर आने के अनुभव के प्रश्न पर हेमा ने कहा पूरे प्रदेश का बुरा हाल है तो कानपुर कैसे अछूता रह सकता है।

'मीरा बाई डांस बैले' पर दर्शक मंत्र मुग्ध

पीले रंग की साड़ी पहने मशहूर फिल्म अभिनेत्री व नृत्यांगना हेमा मालिनी ने मीरा का चरित्र चित्रण करके सभी को भक्ति रस में डुबो दिया। उनकी प्रस्तुतियों ने इस्कॉन मंदिर के मंच पर एक साथ मथुरा, वृंदावन और मेवाड़ के दर्शन करा दिए। इस्कॉन मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतिम दिन हेमा मालिनी ने मीराबाई डांस बैले की प्रस्तुति दी। मीरा के जीवन पर आए ऐसे तमाम उतार चढ़ावों को देखने के लिए बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित था। हर कोई ड्रीम गर्ल को करीब से देखना चाह रहा था। कार्यक्रम की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को भीड़ थामने में मशक्कत करनी पड़ी।