सारधा घोटाला: सृंजय ने कुणाल पर मढ़ा सारा दोष
सारधा घोटाले में गिरफ्तार तृणमूल सांसद को शनिवार को अलीपुर अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें 26 नवंबर तक हिरासत में भेज दिया गया। सृंजय ने सीबीआइ पूछताछ में अपना सारा दोष तृणमूल के निलंबित सांसद कुणाल घोष पर मढ़ दिया।
By Murari sharanEdited By: Updated: Sat, 22 Nov 2014 07:44 PM (IST)
कोलकाता, जागरण संवाददाता। सारधा घोटाले में गिरफ्तार तृणमूल सांसद को शनिवार को अलीपुर अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें 26 नवंबर तक हिरासत में भेज दिया गया। सृंजय ने सीबीआइ पूछताछ में अपना सारा दोष तृणमूल के निलंबित सांसद कुणाल घोष पर मढ़ दिया। कहा, कुणाल ने ही सारधा प्रमुख सुदीप्त सेन से उनका परिचय कराया था। पहले कुणाल सारधा व सुदीप्त के खिलाफ लिखा करता था, लेकिन जनवरी 2010 में उसका सुदीप्त सेन से करार हो गया। कुणाल के कहने पर ही उन्होंने सुदीप्त से रुपये लिए थे।
करोड़ों के मालिक हैं सृंजय घोटाले में गिरफ्तार सृंजय बोस करोड़ों रुपये के मालिक हैं। बांग्ला दैनिक समाचार पत्र के संपादक होने के साथ उनका जहाज से माल भेजने का व्यवसाय भी है। कैटरिंग, दुबई में दो भाषाओं में रेडियो नेटवर्क, अंतरराष्ट्रीय स्तर का रिकॉर्डिग स्टूडियो भी उनके पास है।