सर्वे: असम में भाजपा रहेगी सबसे आगे, बंगाल में कायम रहेगा 'दीदी' का राज
मार्च के अंतिम हफ्ते में इंडिया टीवी-सी वोटर की ओर से किए गए ओपिनियन पोल के अनुसार असम विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे आगे रहेगी।
नई दिल्ली। मार्च के अंतिम हफ्ते में इंडिया टीवी-सी वोटर की ओर से किए गए ओपिनियन पोल के अनुसार असम विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे आगे रहेगी। किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा। वहीं केरल में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट कांग्रेसनीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट को सत्ता से बाहर कर देगा। तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस फिर सत्ता में लौट सकती है।
पढ़ें: पश्चिम बंगाल चुनाव में गेहूं-चावल की राजनीति
ओपिनियन पोल के अनुसार ऐसी रहेगी स्थिति -
असम
कुल सीटें -126
भाजपा गठबंधन -55
कांग्रेस -53
एआइयूडीएफ - 12
अन्य - 6
-------
पश्चिम बंगाल
कुल सीटें--294
तृणमूल कांग्रेस--160
वाम मोर्चा -106
कांग्रेस-21
भाजपा -4
अन्य- 3
---------
केरल
कुल सीटें-- 140
लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट -86
यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट -53
भाजपा गठबंधन--1
------
तमिलनाडु
कुल सीटें -234
अन्नाद्रमुक -130
डीएमके-कांग्रेस गठबंधन - 70
अन्य -34