छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया यौन शोषण का आरोप
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग की शोध छात्र ने विभाग के ही प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोप है कि मकसद में कामयाब नहीं होने पर प्रोफेसर उसकी नौकरी में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। पीड़ित छात्र ने 1
By Edited By: Updated: Tue, 21 Jan 2014 08:31 AM (IST)
कुरुक्षेत्र [बृजेश द्विवेदी]। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग की शोध छात्र ने विभाग के ही प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोप है कि मकसद में कामयाब नहीं होने पर प्रोफेसर उसकी नौकरी में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।
पीड़ित छात्र ने 18 नवंबर को मुख्यमंत्री, राज्यपाल, शिक्षा मंत्री, उच्चतर शिक्षा आयुक्त व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। छात्र के अनुसार विश्वविद्यालय में रहकर एमबीए में शोध के दौरान से ही प्रोफेसर शशि आनंद की उस पर बुरी नजर थी और उन्होंने कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा। पढ़ें : एएमयू के शिक्षकों पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज यहां तक कि उन्होंने 'विद लव' लिखा सौ रुपये की नोट भी उसे दिया। उन्होंने उसको बार-बार छूने व गले से लगाकर अपनी ओर खींचने का प्रयास किया। जब उसने इन्कार किया तो प्रोफेसर ने किसी भी कॉलेज में नौकरी पर नहीं लगने देने की धमकी दी।
पढ़ें : सिपाही ने किया छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो क्लिप भी बनाई वाणिच्य संकाय की टॉपर और मेरिट में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली पीड़ित छात्र का आरोप है कि अपने इरादों में नाकाम रहने पर प्रोफेसर आनंद ने अपनी धमकी को सिद्ध भी कर दिया। बीते साल सितंबर में वह पानीपत के एक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए इंटरव्यू देने गई तो मेरिट में होने से उसे अधिकतम अंक मिले लेकिन साक्षात्कार में न्यूनतम अंक दिए गए क्योंकि प्रोफेसर आनंद इंटरव्यू के दौरान मौजूद थे। इससे उसका चयन नहीं हो सका। प्रोफेसर ने उसे धमकाते हुए यहां तक कहा कि 'जब तक मैं सलेक्शन कमेटी में हूं तुम जितना मर्जी प्रयास कर लो तुम्हारा चयन नहीं होगा।'
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर