अयोध्या राजनीतिक मुद्दा नहीं, हर हाल में बनेगा राम मंदिर: सुब्रमण्यम
राम मंदिर का मुद्दा फिर गर्माने लगा है। राम मंदिर के मुद्दे पर दिल्ली यूनिवर्सिटी में शुरू हुए दो दिवसीय सेमिनार का जमकर विरोध हो रहा है। वहीं भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर दोहराया है कि राम मंदिर बनकर रहेगा।
नई दिल्ली। राम मंदिर का मुद्दा फिर गर्माने लगा है। राम मंदिर के मुद्दे पर दिल्ली यूनिवर्सिटी में शुरू हुए दो दिवसीय सेमिनार का जमकर विरोध हो रहा है। वहीं भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर दोहराया है कि राम मंदिर बनकर रहेगा।
सुब्रमण्यम स्वामी ने राम मंदिर को भाजपा का चुनावी मुद्दा बताने वाले नेताओं पर जमकर निशाना साधा। स्वामी ने कहा कि राम मंदिर कोई चुनावी मुद्दा नहीं है।
स्वामी ने सेमिनार का विरोध करने वालों को असहिष्णु करार दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों और शिक्षकों को इसका विरोध नहीं करना चाहिए।
स्वामी यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि मुस्लिमों ने माना था कि यदि यह साबित हो जाए कि यहां मंदिर था तो वे दावा छोड़ देंगे। यह साबित हो चुका है, अब यदि मस्जिद को हटाया जा सकता है तो हम आपको सरयू नदी के तट पर जमीन देंगे।उधर आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा ने राम मंदिर पर आयोजित सेमिनार का विरोध करने वालों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने सेमिनार पर हो रहे विरोध को लेकर कई ट्वीट किए।
वहीं वीएचपी के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा है कि जो लोग बाबर का समर्थन कर राम का विरोध कर रहे है वो राष्ट्रद्रोही है। उन्होंने ये भी कहा कि सेमिनार को सुनने के बाद ही छात्रों को इस विषय पर विरोध या समर्थन केबारे में सोचना चाहिए।
गौरतलब है कि राम मंदिर के लिए डीयू में आयोजित सेमिनार को लेकर यहां के छात्र सड़कों पर उतर आये हैं और वह इस सेमिनार को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।