Move to Jagran APP

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, वाड्रा के खिलाफ जांच में तेजी लाए ईडी

भाजपा नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने ईडी से बेनामी संपत्ति के आरोप में फंसे रॉबर्ट वाड्रा की जांच में तेजी लाने के लिए आग्रह किया है। उनका अाारोप है कि यह संपत्ति 2009 में खरीदी गई थी।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Tue, 31 May 2016 07:13 PM (IST)
Hero Image

बीजिंग (प्रेट्र)। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जांच में तेजी लाने को कहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा पर लंदन में बेनामी संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

कैलाश मानसरोवर की यात्रा के क्रम में यहां आए स्वामी ने कहा, 'मैं समझता हूं कि जांच के लिए यह मामला ईडी के पास ही है। वाड्रा को समन किए जाने के लिए मामला दर्ज होने में चाहे जो समय लगे।' मीडिया में आई खबरों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, 'इस बात में कोई संदेह नहीं कि वाड्रा के पास लंदन में संपत्ति है। यह संपत्ति बेनामी है।' रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकार ने वाड्रा के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

जांच में यह सुनिश्चित किया जाना है कि विवादास्पद हथियार डीलर ने लंदन में वाड्रा के नाम से बेनामी या छद्म स्वामित्व में संपत्ति खरीदी थी या नहीं। आरोप के मुताबिक, ऐसी संपत्ति 2009 में खरीदी गई थी। वाड्रा के लीगल फर्म ने लंदन में उनकी प्रत्यक्ष या परोक्ष संपत्ति होने से इन्कार किया है। फर्म ने वाड्रा का हथियार डीलर से रिश्ता होने से भी इन्कार किया है।

पाक पीएम नवाज शरीफ की ओपन हार्ट सर्जरी सफल, ICU में शिफट