Move to Jagran APP

सीबीआइ अगस्ता डील में संदिग्धों से करे पूछताछ : सुब्रमण्यम स्वामी

सुब्रमण्य स्वामी ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले में कहा कि सीबीआई को उन लोगों से पूछातछ करनी चाहिए जिनके नाम आए हैं।

By Rajesh KumarEdited By: Updated: Thu, 05 May 2016 07:40 AM (IST)
Hero Image

जेएनएन, नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड पर बुधवार को राज्यसभा में चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा, 'सीबीआई को उन लोगों से पूछताछ करनी चाहिए जिनका घोटाले में नाम है। कैग ने बताया है कि जो आठ हेलीकॉप्टर 1988 में खरीदे गए थे, उनका कम ही इस्तेमाल हुआ। ऐसे में अतिरिक्त चार की क्या जरूरत थी।' स्वामी ने अगस्ता सौदे के बिचौलिये क्रिस्टियन मिशेल की चिट्ठी पढ़ी। इसमें कथित रूप से सोनिया गांधी का नाम है।

इस पर सदन में हंगामा हो गया। कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इटली कोर्ट के फैसले की सत्यापित कॉपी रखें। स्वामी तथ्यों के आधार पर ही बयान दें। स्वामी ने कांग्रेस के जवाब में कहा- पहले सिंघवी सत्यापित कॉपी दें, फिर मैं रखूंगा। स्वामी ने कहा कि फील्ड टेस्ट में रियायत दी गई और उसकी ऊंचाई को भी कम कर दिया गया। रक्षा खरीद के नियमों की अवहेलना की गई।

स्वामी ने कहा कि गुलाम नबी आजाद ने इस मामले पर संसद में गलत बयान दिया था। अगस्ता वेस्टलैंड को ब्लैकलिस्ट हमारी सरकार ने किया, संप्रग सरकार ने नहीं। तत्कालीन सरकार ने कंपनी को ब्लैकलिस्ट नहीं किया था बल्कि हेलीकॉप्टर खरीद के लिए नियमों में बदलाव किया। ये सीधा भ्रष्टाचार का मामला है, और इसके लिए केस चलना चाहिए।