कोयला घोटाले में सरकारी वकील बनने से सुब्रमण्यम का इन्कार
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के लिए अपने नाम पर केंद्र सरकार के इन्कार से नाराज मशहूर वकील और पूर्व सॉलीसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम ने कोयला घोटाला में विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) बनने से इन्कार कर दिया है। कोयला घोटाले में सरकारी वकील के तौैर पर सुब्रमण्यम सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आरएम लोढ़ा की पहली पस
By Edited By: Updated: Sun, 20 Jul 2014 10:47 PM (IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के लिए अपने नाम पर केंद्र सरकार के इन्कार से नाराज मशहूर वकील और पूर्व सॉलीसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम ने कोयला घोटाला में विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) बनने से इन्कार कर दिया है। कोयला घोटाले में सरकारी वकील के तौैर पर सुब्रमण्यम सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आरएम लोढ़ा की पहली पसंद थे। मुख्य न्यायाधीश ने 18 जुलाई को उनके नाम का प्रस्ताव रखा था।
पूर्व सॉलिसिटर जनरल ने जिम्मेदारी संभालने से असमर्थता जताते हुए कहा कि उनकी पहले की कई प्रतिबद्धताएं हैं। इसलिए वह नई जिम्मेदारी संभालने में असमर्थ हैं। कोयला घोटाले में जनहित याचिकाकर्ताओं में से एक वकील एमएल शर्मा को इससे अवगत करा दिया गया। ज्ञात हो कि मोदी सरकार की आपत्ति के बाद सुब्रमण्यम ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के तौर अपना नाम वापस ले लिया था।