केजरी को करात ने दिखाया आईना
दिल्ली चुनाव में कामयाबी के बाद अरविंद केजरीवाल की खुले तौर पर तारीफ कर चुके माकपा महासचिव प्रकाश करात ने अब इन्हें आईना दिखाना शुरू कर दिया है। करात ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) वामपंथ का विकल्प नहीं हो सकती। उन्होंने आप को वामपंथ व दक्षिणपंथ के बीच झूलना बंद कर अपनी नीतियां स्पष्ट करने क
By Edited By: Updated: Fri, 07 Feb 2014 10:08 PM (IST)
मुकेश केजरीवाल, नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव में कामयाबी के बाद अरविंद केजरीवाल की खुले तौर पर तारीफ कर चुके माकपा महासचिव प्रकाश करात ने अब इन्हें आईना दिखाना शुरू कर दिया है। करात ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) वामपंथ का विकल्प नहीं हो सकती। उन्होंने आप को वामपंथ व दक्षिणपंथ के बीच झूलना बंद कर अपनी नीतियां स्पष्ट करने की सलाह भी दी है।
पढ़ें: दो हफ्ते में आकार ले लेगा तीसरा मोर्चा करात ने कहा, 'आप जो कह रहे हैं वह विरोधाभासी है। लेफ्ट और राइट का उस तरह से मेल नहीं हो सकता। यह फ्यूजन (जुगलबंदी) की राजनीति नहीं होती। ऐसी कोशिशों का अंत इसी रूप में होता है कि आप दोनों की बुराइयां अपना लेते हैं।' हालांकि, करात ने अभी भी कई मामलों में आप की तारीफ की। उनके मुताबिक यह ठीक है कि वे मूल्यों, सादगी, नैतिकता व ईमानदारी की बात करते हैं, लेकिन बिना स्पष्ट विचारधारा, कार्यक्रम व नीति के इन सब का कोई प्रभावी नतीजा नहीं निकलेगा। करात ने कहा कि उनकी कुछ चीजें अपना कर वे वामपंथ का विकल्प नहीं हो सकते। अगले आम चुनाव में आप का सीमित प्रभाव ही होगा। हालांकि, उन्होंने किसी तरह के तालमेल की संभावना को अपनी ओर से खारिज नहीं किया है। उन्होंने कहा कि अभी तो इस पार्टी को अपनी नीतियां, कार्यक्रम व विचारधारा तय करनी है। केजरीवाल की तारीफ में अपने पिछले बयान पर करात ने कहा कि आप नेता ने कांग्रेस व भाजपा के प्रभाव क्षेत्र दिल्ली में एक विकल्प पेश किया। लोगों ने इसे समर्थन भी दिया। इसका स्वागत होना चाहिए। इसके बारे में संपूर्णता से कोई राय तभी बनाई जा सकती है, जब ये अपनी नीतियां व कार्यक्रम स्पष्ट करें। इस पार्टी ने कहा है कि वह अपनी नीतियां तय कर रही है। हमें इसका इंतजार करना चाहिए।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर