केंद्रीय मानव संसाधन विकास रा'य मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह दक्षिण दिल्ली स्थित होटल लीला के कमरा नंबर 345 में रात करीब साढ़े आठ बजे बिस्तर पर मृत पाई गईं। प्रथम दृष्टया शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं पाए गए। हाल ही में सुनंदा, थरूर और पाकिस्तान की पत्रकार मेहर तरार को लेकर छिड़ा ट्वीट विवाद सुर्खियों में रहा था।
By Edited By: Updated: Sat, 18 Jan 2014 07:50 AM (IST)
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह दक्षिण दिल्ली स्थित होटल लीला के कमरा नंबर 345 में रात करीब साढ़े आठ बजे बिस्तर पर मृत पाई गईं। प्रथम दृष्टया शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं पाए गए। हाल ही में सुनंदा, थरूर और पाकिस्तान की पत्रकार मेहर तरार को लेकर छिड़ा ट्वीट विवाद सुर्खियों में रहा था।
पुलिस को सुनंदा की मौत की सूचना :- शशि थरूर के निजी सचिव अभिनव कुमार ने दी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस होटल में मौजूद थी। इलाके के एसडीएम को भी जांच के लिए बुलाया गया। दिल्ली पुलिस प्रवक्ता राजन भगत के अनुसार थरूर दंपति की शादी को अभी सात साल पूरे नहीं हुए हैं, जिसके कारण मामले की जांच एसडीएम करेंगे। जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। थरूर के निजी सचिव अभिनव के अनुसार थरूर दंपति अपने बंगले 97, लोधी एस्टेट में चल रहे रंगाई पुताई के काम के कारण बृहस्पतिवार को होटल लीला में ठहरने आए थे। शुक्रवार सुबह शशि थरूर कांग्रेस के अधिवेशन में भाग लेने होटल से निकल गए थे। अधिवेशन के बाद एक अन्य कार्यक्रम से लौटकर रात करीब साढ़े आठ बजे थरूर होटल पहुंचे तो सुनंदा के कमरे का दरवाजा भिड़ा हुआ था।
उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा तो सुनंदा को मृत पाया। इस पर थरूर ने समीप (चाणक्यपुरी) में रहने वाले अभिनव को मौके पर बुलाया। अभिनव ने पाया कि सुनंदा का शव रजाई के अंदर अकड़ा पड़ा था। उन्होंने नाइटी पहनी हुई थी। शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं दिखाई दिए। अभिनव ने करीब नौ बजे मामले की सूचना सरोजनी नगर थाने के एसएचओ को दी। थरूर दंपति की शादी अगस्त 2010 में हुई थी। चूंकि उनकी शादी को करीब साढ़े तीन साल ही हुए हैं इसलिए पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 176 के तहत एसडीएम को जांच के लिए बुलाया। फोरेंसिक विशेषज्ञ भी मौके पर बुलाए गए। मामले की गंभीरता को देख दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
समाचार लिखे जाने तक सुनंदा का शव होटल में ही था। होटल का तीसरा तल जहां थरूर दंपति ठहरे थे पुलिस ने पूरी तरह सील कर दिया है। सूत्रों के अनुसार सुनंदा को आखिरी बार दोपहर में देखा गया था। जब उन्होंने होटल कर्मचारियों को कुछ ऑर्डर दिया था। तीन बजे के बाद उन्हें किसी ने नहीं देखा था।
कश्मीर के सौपोर की निवासी थी सुनंदा :- थरूर की तीसरी पत्नी सुनंदा मूलत: कश्मीर के सौपोर क्षेत्र की निवासी थीं। उनके पिता सेना में अधिकारी थे और 1983 में सेवानिवृत हुए। सुनंदा के एक भाई सेना में और एक बैंक में कार्यरत हैं। सुनंदा के पिता आजकल पटियाला में अपने बड़े बेटे के साथ रहते हैं।
शशि थरूर से लिया गया घटना का ब्यौरा :-पुलिस अधिकारियों के अनुसार जिस तरह सुनंदा पुष्कर का शरीर अकड़ा हुआ है उससे माना जा रहा है कि उनकी मौत तीन से चार घंटा पहले हुई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मौत की असल वजह क्या है। पुलिस की टीमें उस कमरे को खंगाल रही हैं जिसमें सुनंदा का शव बिस्तर पर मिला है। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में एसडीएम ने शशि थरूर से भी सुनंदा के बारे में जानकारी हासिल की। सुनंदा के साथ काम करने वाले वालों के अलावा होटल स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। सुनंदा का मोबाइल फोन को भी जांच के लिए कब्जे में लिया गया है।
ऐसे शुरू हुई सुनंदा-थरूर की प्रेम कहानी जानिए किसने रखी सुनंदा-थरूर के रिश्तों को तोड़ने की कोशिश कुछ इस तरह मिले थे सुनंदा-थरूर लीला होटल में बड़ा पुलिस का पहरा :- पुलिस ने होटल लीला के बाहर सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया है। मामले की जांच के लिए सीबीआइ की फोरेंसिक टीम (सीएफएसएल) को भी जांच के लिए बुलाया गया है। मीडिया का भी होटल के आसपास जमावड़ा लगा हुआ था। पुलिस के आला अधिकारी तथा शशि थरूर होटल के अंदर मौजूद थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाने के लिए होटल के बाहर एंबुलेंस भी मंगाई गई थी। होटल में आने वाले मेहमानों को दूसरे गेट से प्रवेश दिया जा रहा था।
होटल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए :-सुनंदा की मौत की जांच कर रहे दक्षिण जिले के एसडीएम ने जांच के लिए होटल लीला प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज की मांग की है। जांच में पता लगाया जाएगा कि सुनंदा पुष्कर ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को किन किन लोगों से मुलाकात की।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर