सुप्रीम कोर्ट का रामसेतु पर जल्द सुनवाई से इंकार
सुप्रीम कोर्ट ने आज रामसेतु पर तुरंत सुनवाई की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया। यह याचिका भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने दायर की थी। वहीं नेशनल हेराल्ड मामले में आज सोनिया और राहुल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Thu, 04 Feb 2016 11:52 AM (IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ले आज भाजपा सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने रामसेतु के मामले में कोर्ट से जल्द सुनवाई करने की गुहार लगाई थी। कोर्ट ने कहा कि अगर कोई रामसेतू से छेड़ाखानी करता है तो वह जरूर इसकी तुरंत सुनवाई करेंगे। लेकिन फिलहाल इस मामले में जल्द सुनवाई करने की जरूरत नहीं है।
कोर्ट का कहना था कि पहले केंद्र को इस मामले में अपना जवाब दाखिल करने दिजिए। स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि केंद्र सरकार रामसेतू को बनाए रखेगी और इसे राष्ट्रीय सम्पत्ति घोषित किया जाए। इस मामले में केंद्र पहले ही 6 हफ्ते का वक्त मांग चुका है।नेशनल हेराल्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे राहुल-सोनिया नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने हाई कोर्ट के फैसले के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की।