Move to Jagran APP

प्रभु का तोहफा! स्लीपर और जनरल कोच रेल यात्रियों के लिए ई-बेडरोल सुविधा शुरू

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को स्लीपर और जनरल रेल यात्रियों के लिए ई-बेडरोल सुविधा लॉन्च कर दी है। शुरुआत में यह पायलट प्रोजेक्ट रहेगा और फिलहाल राजधानी के दो स्टेशनों नई दिल्ली और हजरत निजामुद्दिन रेलवे स्‍टेशन पर उपलब्ध होगा।

By Sachin BajpaiEdited By: Updated: Wed, 10 Feb 2016 07:33 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को स्लीपर और जनरल रेल यात्रियों के लिए ई-बेडरोल सुविधा लॉन्च कर दी है। शुरुआत में यह पायलट प्रोजेक्ट रहेगा और फिलहाल राजधानी के दो स्टेशनों नई दिल्ली और हजरत निजामुद्दिन रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध होगा।

खबरों के अनुसार रेल मंत्री ने दोपहर में अपने कार्यालय से ही ई-बेडरोल सुविधा का शुभारंभ किया। अब यात्री इन स्टेशंस पर आईआरसीटीसी द्वारा लगाए गए विशेष काउंटर से यह बेडरोल प्राप्त कर सकेंगे। इससे पहले 7 फरवरी को चेन्नई रेलवे स्टेशन और तिरुवनंतपुरम में भी लॉन्च कर दिया गया है।

यात्रियों को दो बेडशीट और तकिये के लिए 140 रुपये देने होंगे वहीं 110 रुपये में कंबल भी मिलेगा। इस सुविधा का यात्री कन्फर्म टिकट दिखाकर या फिर ऑनलाइन पेमेंट के आधार पर ट्रेन निकलने के 4 घंटे पहले भी प्राप्त कर सकेंगे।