एटीएम हुआ मेहरबान, 500 की जगह दिए 5000
'कौन बनेगा करोड़पति' व 'छप्पर फाड़ के' जैसे टीवी शो में लोग प्रश्नों का सही उत्तर देकर अमीर बन रहे हैं लेकिन बिना जवाब दिए अगर पांच सौ की जगह पांच हजार रुपये मिलें तो इसे आप क्या कहेंगे। कुछ ऐसा ही हुआ कानपुर में बैंक ऑफ इंडिया की नर्वल शाखा में लगे एटीएम से। यहां एटीएम इस कदर मेहरबान हो गया कि उसने ग्राहकों क
By Edited By: Updated: Thu, 20 Mar 2014 05:18 PM (IST)
लखनऊ। 'कौन बनेगा करोड़पति' व 'छप्पर फाड़ के' जैसे टीवी शो में लोग प्रश्नों का सही उत्तर देकर अमीर बन रहे हैं लेकिन बिना जवाब दिए अगर पांच सौ की जगह पांच हजार रुपये मिलें तो इसे आप क्या कहेंगे। कुछ ऐसा ही हुआ कानपुर में बैंक ऑफ इंडिया की नर्वल शाखा में लगे एटीएम से। यहां एटीएम इस कदर मेहरबान हो गया कि उसने ग्राहकों को दो सौ की जगह दो हजार व पांच सौ रुपये की जगह पांच हजार रुपये दे डाले।
एटीएम से नोटों की बारिश की खबर नर्वल में आग की तरह फैल गई। दरअसल हुआ यह कि कल दोपहर तीन बजे पाल्हेपुर की श्रद्धा पांडेय रुपये निकालने बैंक ऑफ इंडिया के इस एटीएम पर पहुंचीं। उन्होंने 1500 रुपये निकालने के लिए एटीएम कार्ड मशीन में लगाया, लेकिन मशीन से महज छह सौ रुपये ही निकले। इस बात से परेशान उन्होंने दोबारा कार्ड मशीन में डालते हुए 500 की रकम भरी, लेकिन यह क्या इस बार उन्हें एटीएम ने पांच सौ की जगह पांच हजार रुपये निकल आए। श्रद्धा के जाने के कुछ देर बाद एक और ग्राहक इस एटीएम पर दो सौ रुपये निकालने के लिए पहुंचा। उसे दो सौ की जगह दो हजार रुपये देकर एटीएम अपनी दरियादिली का परिचय दिया। पढ़ें : खतरा! एक लाख एटीएम पर हो सकता है वायरस अटैक यह सारा नजारा एटीएम पर बैठा गार्ड संतोष देख रहा था। उसने बैंक के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इतने में खबर को सुनकर कई लोग रुपये निकालने के लिए इस एटीएम पर पहुंच गए। मौके की नजाकत को देखते हुए गार्ड शटर गिराकर वहां से चला गया।
एटीएम में लगी आग : मेडिकल कालेज परिसर में लगे एटीएम में आग लगने से हड़कंप मच गया। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया पर एटीएम के अंदर का रुपया जला या बचा, अभी कुछ पता नहीं है। एटीएम में 20 लाख से अधिक की रकम है। बुधवार को मेडिकल कालेज परिसर में लगे स्टेट बैंक के एटीएम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जानकारी होते ही कर्नलगंज फायर स्टेशन से अग्निशमन अधिकारी शिवदरस प्रसाद की अगुवाई में दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
आग से एटीएम के कैश सिस्टम के बटन व अन्य उपकरण जल गए, जिससे कैश विंडो नहीं खुल सका। उधर बैंक के चीफ मैनेजर दीपक कपूर भी टीम के साथ घटनास्थल पर आए लेकिन कैश विंडो नहीं खुलने पर उन्होंने एटीएम के गार्ड ओम प्रकाश के बयान दर्ज किए। गार्ड ने बताया कि बिजली के तारों में शार्ट सर्किट से आग लगी। दीपक कपूर का कहना है कि एटीएम में सामान्यत: 20 से 22 लाख रुपये होते हैं। दिल्ली से टीम आकर एटीएम कैश खोलकर बता पाएगी कि कितने रुपये हैं क्योकि सिस्टम जल चुके हैं।