Move to Jagran APP

सुशील मोदी होंगे गायब, टीवी पर होंगे नमो

बिहार भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी आमतौर पर अपने ट्विट्स में और सार्वजनिक तौर पर नमो का गुणगान करते हुए देखे जाते है। उन्होंने कैमरे के सामने कुछ ऐसा कह डाला जो चुनावी माहौल में पार्टी के लिए अच्छा साबित नहीं हो सकता। पूर्व उप-मुख्यमंत्री शुक्रवार को पटना बम धमाके में घायल लोगों को देखने के लिए हाजीपुर गए थे।

By Edited By: Updated: Mon, 18 Nov 2013 02:21 AM (IST)

पटना। बिहार भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी आमतौर पर अपने ट्विट्स में और सार्वजनिक तौर पर नमो का गुणगान करते हुए देखे जाते है। उन्होंने कैमरे के सामने कुछ ऐसा कह डाला जो चुनावी माहौल में पार्टी के लिए अच्छा साबित नहीं हो सकता।

पूर्व उप-मुख्यमंत्री शुक्रवार को पटना बम धमाके में घायल लोगों को देखने के लिए हाजीपुर गए थे। उस समय वे अपने पीआरओ से कह रहे थे कि यहां पर प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को होना चाहिए। उन्होंने कहा कि टीवी की कवरेज क्षणिक होती है। कैमरे के सामने उन्होंने कहा कि लोग टीवी देखकर खुश होते हैं। लेकिन अखबार और ही महत्वपूर्ण हैं। जो अखबारों में प्रकाशित हो जाता है उसे देर से भी पढ़ा जा सकता है। समाचार चैनल्स एक बार दिखाकर उसे हटा लेते हैं। देर रात में सुशील मोदी गायब हो जाएंगे और टीवी पर होंगे नरेंद्र मोदी।

गौरतलब है कि 2014 में होने वाले लोक सभा चुनाव में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। बिहार भाजपा ईकाई ने ही सबसे पहले नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग की थी।

भाजपा की तरफ से सुशील मोदी के इस बयान पर कोई सफाई नहीं दी गई है। लेकिन पार्टी के सुत्रों के मुताबिक पार्टी को इस फुटेज से नुकसान हो सकता है। अभी आरएसएस चीफ मोहन भागवत बिहार का दौरा करने वाले हैं।

जनता दल यू सुशील मोदी के इस बयान से बेहद खुश है। जद यू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि खबरों में आने के लिए वे कुछ भी बोल सकते हैं। गौरतलब है कि सुशील कुमार मोदी इस साल जून तक नीतिश कुमार की सरकार में गठबंधन जारी रहने तक बिहार के उप-मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर