Move to Jagran APP

पाकिस्तानी लड़की मधु से मिलीं सुषमा स्वराज, स्कूल में दाखिले का दिया भरोसा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को पाकिस्तानी लड़की मधु से मुलाकात की। सुषमा ने मधु को स्कूल में दाखिले का भरोसा दिलाया।

By Manish NegiEdited By: Updated: Sun, 11 Sep 2016 06:32 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली, (जेएनएन)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की हिंदू शरणार्थी छात्रा मधु से मुलाकात की। मधु पर्याप्त दस्तावेज न होने के कारण दिल्ली के स्कूल में दाखिले के लिए कुछ समय से भटक रही है।

मधु शनिवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आमंत्रण पर उनसे मिलने वह उनके घर गई थी। उसने इस मुलाकात के बाद बताया कि उसके पास आधार कार्ड नहीं होने से वह स्कूल में नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए संघर्ष कर रही थी। लेकिन अब विदेश मंत्री ने उसे आश्वासन दिया है कि उसका दाखिला सोमवार को हो जाएगा।

सुषमा की सऊदी में फंसे भारतीयों से अपील, '25 सितंबर तक भारत लौटें या ...'

एक अंग्रेजी समाचार पत्र में तीन दिन पहले एक युवा पाकिस्तानी शरणार्थी मधु की परेशानी के बारे में रिपोर्ट छपी थी। इस खबर सुषमा ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मधु को अपने घर बुलाया था। सुषमा ने शुक्रवार की रात को ट्वीट करके मधु से कहा कि उन्होंने मीडिया में मधु की खबर देखी है। कृपया कर मेरे आवास पर कल (शनिवार) को शाम 7 बजे मिलें। सुषमा के फालोअर्स ने इस समाचार के साथ उन्हें टैग कर दिया था और उनसे मधु की मदद करने की अपील की थी।

उल्लेखनीय है कि 16 वर्षीय मधु पाकिस्तान के पंजाब प्रांत हिंदू अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न बढ़ने के बाद वह वहां से अपने परिवार के साथ भारत दो साल पहले आई है। पाकिस्तान छोड़ते हुए उसके सभी जरूरी दस्तावेज वहीं छूट गए थे। लिहाजा, उसे दिल्ली सरकार के संजय कालोनी स्थित को-एड सीनियर सेकेंड्री स्कूल में दाखिला नहीं मिल रहा था। उसने वकील और समाजसेवी अशोक अग्रवाल से तब मदद मांगी। जिन्होंने उसकी मदद के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी। लेकिन सुषमा स्वराज के ट्वीट के बाद अशोक अग्रवाल ने मधु का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में कराने की अपील की है।

कभी मूकदर्शक था भारत, लेकिन आज हम कहते हैं और दुनिया सुनती है: सुषमा