अपहृत नवविवाहिता की हत्या, ऑनर किलिंग का संदेह
लगभग दो दिन पूर्व अपहृत नवविवाहिता का शव बृहस्पतिवार को भरोखां गांव के नरमे की खेत में मिला है। तेजधार हथियार से उसका गला रेता गया है और शरीर पर मारपीट के निशान हैं। शुरुआती जांच में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। बृहस्पतिवार दोपहर को सदर थाना प्रभारी के पास भरोखां गांव के एक ि
सिरसा, जागरण संवाददाता। लगभग दो दिन पूर्व अपहृत नवविवाहिता का शव बृहस्पतिवार को भरोखां गांव के नरमे की खेत में मिला है। तेजधार हथियार से उसका गला रेता गया है और शरीर पर मारपीट के निशान हैं। शुरुआती जांच में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। बृहस्पतिवार दोपहर को सदर थाना प्रभारी के पास भरोखां गांव के एक किसान का फोन आया कि गांव के एक नरमे की खेत में युवती का शव पड़ा हुआ है। पुलिस की जांच-पड़ताल में पता चला कि युवती दड़बी गांव की रहने वाली है। इस मामले में उसके पति ने डिंग थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया हुआ है। इसके बाद इसकी जानकारी डिंग थाना प्रभारी को दी गई।
मृतका के पति दड़बी गांव निवासी मनमीत सिंह ने बताया कि अमनदीप उसके पड़ोस में रहती थी। बचपन से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने 11 अगस्त को चंडीगढ़ के एक गुरुद्वारे में शादी कर ली। 14 अगस्त को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से प्रोटेक्शन मांगा। 22 अगस्त तक अमनदीप व मनमीत सिंह सिरसा प्रोटेक्शन हाउस में रहे। इसके बाद वह मनमीत के घर चली गई। 30 सितंबर की सुबह मनमीत सिंह ने सिरसा के एसपी को फोन कर बताया कि उसकी पत्नी का एक दर्जन लोगों ने मारपीट कर अपहरण कर लिया। साथ ही इसकी जानकारी डिंग थाना प्रभारी को भी दी गई। बताया गया कि उसके ससुराल पक्ष के एक दर्जन लोगों ने उन दोनों पर हमला कर दिया और उसकी पत्नी को जबदस्ती उठा ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है लेकिन अभी कुछ कहने से बच रही है। डिंग थाना प्रभारी ने कहा कि ऑनर किलिंग पर यकीनन कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन युवती के परिजनों के खिलाफ पहले से मामला दर्ज है।