Move to Jagran APP

अमेरिका में 100 से ज्यादा विदेश मंत्रियों से मिलेंगी सुषमा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा शुरू होने से पहले ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अमेरिका पहुंच जाएंगी। 24 सितंबर से शुरू हो रहे अपने 10 दिवसीय अमेरिकी दौरे के दौरान सुषमा दुनियाभर के 100 से ज्यादा विदेश मंत्रियों से मुलाकात करेंगी। मोदी के 26 सितंबर को न्यूयॉर्क पहुंचने पर वह उनके प्रतिनिधिमंडल में शामिल हो जाएंगी।

By Edited By: Updated: Sat, 20 Sep 2014 11:57 PM (IST)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा शुरू होने से पहले ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अमेरिका पहुंच जाएंगी। 24 सितंबर से शुरू हो रहे अपने 10 दिवसीय अमेरिकी दौरे के दौरान सुषमा दुनियाभर के 100 से ज्यादा विदेश मंत्रियों से मुलाकात करेंगी। मोदी के 26 सितंबर को न्यूयॉर्क पहुंचने पर वह उनके प्रतिनिधिमंडल में शामिल हो जाएंगी। प्रधानमंत्री के लौटने के बाद भी वह कुछ दिनों तक वहां बनी रहेंगी।

इस यात्रा के दौरान सुषमा जी-4, सार्क, आइबीएसए (भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका), जी-77, ब्रिक्स देशों समेत कई समूहों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात करेंगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने बताया कि इस यात्रा पर स्वराज उन देशों के विदेश मंत्रियों के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगी, जिनसे अब तक उनकी मुलाकात नहीं हो सकी है।

यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी की अमेरिकी यात्रा पर सुषमा स्वराज उनके साथ रहेंगी? अकबरुद्दीन ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से पहले वहां पहुंच जाएंगी और उनके लौटने के बाद भी वहां रुककर महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र की ओर से आयोजित 'अ¨हसा दिवस' में शामिल होंगी।

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री प्रधानमंत्री के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल में शामिल होकर उनके साथ वाशिंगटन समेत अन्य शहरों के दौरे पर जाएंगी।

गौरतलब है कि मोदी व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच मुलाकात 30 सितंबर को होनी है। विदेश मंत्री संयुक्त राष्ट्र में फलस्तीन पर होने वाली बैठक में भी शामिल होंगी।

प्रवक्ता ने बताया कि इस यात्रा पर विदेश मंत्री की मुलाकात ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री फिलिप हेमंड से भी होगी। हेमंड को विलियम हेग की जगह 15 जुलाई को ब्रिटेन का विदेश मंत्री बनाया गया था। दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात होगी।

न्यूयॉर्क में शेख हसीना से मिलेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर 27 सितंबर को न्यूयॉर्क में अपनी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीन से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की यह बांग्लादेशी प्रधानमंत्री हसीना से पहली मुलाकात होगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने शनिवार को यहां मोदी व हसीना की न्यूयॉर्क में प्रस्तावित मुलाकात की घोषणा की। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात कब होगी। सूत्रों के मुताबिक, मोदी व हसीना 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के बाद मिलेंगे। गत 26 मई को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मोदी ने हसीना को निमंत्रण भेजा था, लेकिन वह व्यवस्तता के चलते इस समारोह में शरीक नहीं हो सकी थीं। इस बीच भारत दौरे पर आए बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल हसन महमूद अली ने मोदी को हसीना को ओर से बांग्लादेश दौरे पर आमंत्रित किया है।

पढ़ें: अफगानियों के सपने पूरे करने में मदद करेगा भारत

पढ़े : नालंदा का पुनर्जीवन गौरव की बाच