आतंकी सलाउद्दीन के बेटे ने कबूला, पिता के कहने पर लेता था फंडिंग
सलाउद्दीन के बेटे सैयद शाहिद युसूफ ने पिता के इशारे पर आतंकी फंडिंग हासिल करने की बात कबूल कर ली है।
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। अंतरराष्ट्रीय आतंकी चौधरी सलाउद्दीन के बेटे सैयद शाहिद युसूफ ने पिता के इशारे पर आतंकी फंडिंग हासिल करने की बात कबूल कर ली है। एनआइए ने दिल्ली स्थित विशेष अदालत को बताया कि शाहिद युसूफ आतंकी फंडिंग हासिल करने के साथ-साथ घाटी और विदेशों में रह रहे हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों के बारे में अहम जानकारी दे रहा है। अदालत ने आगे की पूछताछ के लिए शाहिद युसूफ को सात दिनों के लिए एनआइए की रिमांड पर भेज दिया है। आतंकी सरगना का बेटा होने के बावजूद शाहिद जम्मू-कश्मीर सरकार के सिंचाई विभाग में नौकरी करता है।
एनआइए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शाहिद युसूफ के खाते में आठ बार में लगभग 4.5 लाख रुपये विदेश से आए थे। शाहिद ने पूछताछ में कबूल किया कि यह पैसे सऊदी अरब में रह रहे हिजबुल के आतंकी एजाज अहमद भट ने उसके पिता चौधरी सलाउद्दीन के कहने पर भेजा था। एजाज अहमद भट भी इस मामले में आरोपी है और उसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शाहिद विदेश से आए धन को पिता के कहने पर घाटी में सक्रिय हिजबुल मुजाहिदीन के अन्य आतंकियों तक पहुंचाता था। उसने आतंकियों के संपर्क के बारे में भी बताया है। इसके साथ ही उसने यह भी खुलासा किया है कि विदेश में और कौन-कौन से हिजबुल आतंकी घाटी में फंड भेजते थे और यहां किन-किनके खाते में यह फंड आता था। इसके अलावा शाहिद घाटी में हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम करने वाले हवाला आपरेटरों के बारे में जानकारी दी है। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगले सात दिनों तक उससे हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी फंडिंग के नेटवर्क के बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी और इस सिलसिले में कई स्थानों पर छापे में मारे जा सकते हैं।
गौरतलब है कि 2011 में आतंकी फंडिंग के एक केस की जांच के सिलसिले में मंगलवार को एनआइए ने शाहिद युसूफ को गिरफ्तार किया था। इस मामले में एनआइए छह आरोपियों के खिलाफ दो आरोपपत्र अदालत में दाखिल कर चुकी है, जिनमें चार जेलों में बंद है। जबकि दो आतंकी फरार हैं और उनके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी है। गुलाम कश्मीर में आइएसआइ के संरक्षण में रहने वाला चौधरी सलाउद्दीन हिजबुल मुजाहिदीन का सरगना होने के साथ-साथ आतंकी संगठनों के संघ यूनाइटेड जेहाद कौंसिल का भी प्रमुख है। अमेरिका ने कुछ महीने पहले उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया था।
यह भी पढ़ें: सात दिन की रिमांड पर आतंकी सैयद सलाहुद्दीन का बेटा शाहिद यूसुफ