Move to Jagran APP

पाक से सशर्त वार्ता को तैयार भारत, लेकिन पहले हो आतंकियों पर कार्रवाई

भारत ने साफ कर दिया हैै कि अब पाकिस्‍तान के साथ सशर्त बातचीत होगी। इससे पहले पाकिस्‍तान को अपने यहां मौजूद आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Sun, 14 Aug 2016 04:51 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली (जागरण ब्यूरो)। पाकिस्तान के साथ अब शर्तो के साथ ही बातचीत होगी। पाकिस्तान की ओर से बातचीत का सिलसिला शुरू करने के प्रस्ताव का भारत ने स्वागत किया है, लेकिन साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि भारत विरोधी आतंकी गतिविधियों को रोके बिना बातचीत का कोई मतलब नहीं है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि पहले की तरह आतंकियों के समर्थक और प्रायोजक से बातचीत उसके खिलाफ जमीन पर कार्रवाई के बगैर नहीं हो सकती है।

एक अवसर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी कहा कि अब भारत पहले वाली गलतियों को नहीं दोहराएगा। पाकिस्तान को अगर बातचीत करनी है तो उसे आतंकवाद को संरक्षण देना बंद करना होगा और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का खतरा आज वैश्विक चिंता का विषय है। यह एक ऐसा मुद्दा है जिससे भारतीय राजनय सीमा पार की तरफ से आतंकवाद को प्रश्रय के कारण पिछले कई वर्षो से जूझता रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हम इसके जल्दी समाधान की बात उठाते रहे हैं।

कभी मूकदर्शक था भारत, लेकिन आज हम कहते हैं दुनिया सुनती है: सुषमा

दरअसल, शुक्रवार को पाकिस्तान के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने भारत से कश्मीर मुद्दे को लेकर बातचीत का सिलसिला शुरू करने का संकेत दिया था और इसके लिए पाकिस्तानी विदेश सचिव की ओर से भारतीय विदेश सचिव को पत्र लिखने की बात कही थी। लेकिन भारत अब सिर्फ बातचीत के लिए बात करने को तैयार नहीं है। शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया था कि पाकिस्तान के साथ बातचीत अब केवल गुलाम कश्मीर को लेकर हो सकती है।

इसके बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बातचीत की पाकिस्तान मंशा का स्वागत करते हुए कहा कि पहले इसके लिए उचित माहौल बनाना होगा। यह माहौल तभी बन सकता है, जब पाकिस्तान भारत के गुनहगारों और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। पाकिस्तान को पहले सीमा पार से आतंकवाद का समर्थन देना बंद करना होगा, जिसमें बहादुर अली जैसे आतंकियों को आतंकी गतिविधियों के लिए भेजना शामिल है।

कश्मीर की बात करने वाला पाक बलूचिस्तान में बरपा रहा जुल्म: पर्रीकर

इसके साथ ही पाकिस्तान को लश्करे तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद और हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख चौधरी सलाउद्दीन जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। इसके साथ ही पाकिस्तान को यह दिखाना होगा कि वह मुंबई हमले के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए गंभीर है और पठानकोट हमले की गंभीरता से जांच कर रहा है।

कश्मीर मसले से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

भारत का संदेश साफ है कि पाकिस्तान से बातचीत सिर्फ आतंकवाद को केंद्र में रखकर ही होगी और उसे जमीन पर ठोस कार्रवाई भी करनी होगी। इसके पहले पाकिस्तान लगातार कश्मीर को केंद्रीय मुद्दा बताकर बातचीत को पटरी से उतारता रहा है।

राष्ट्रीय खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें