इस राज्य में आज से बंद हो गईं शराब की 500 दुकानें
देश के इस राज्य में शराब की 500 दुकानें आज से पूरी तरह से बंद हो गई हैं। इसके अलावा सरकार ने शराब की दुकानों के खुलने के समय को भी दो घंटे कम कर दिया है।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Sun, 19 Jun 2016 07:44 PM (IST)
चेन्नई। तमिलनाडु में आज से शराब की 500 दुकानें बंद हो गईं। इस बाबत सरकार ने कल ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे और यह आज से लागू भी हो गए। गौरतलब है कि राज्य में दोबारा सत्ता पर काबिज हुई मुख्यमंत्री जयललिता ने पद संभालते ही सबसे पहले जो फैसले लिए थे उनमें से यह भी एक फैसला था। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक शराब की इन दुकानों को बंद किए जाने के बाबत तमिलनाडु स्टेट मार्किंटिंग कॉर्पोरेशन के एमडी ने इस बाबत दिशा-निर्देश जारी किए थे।
मैंं नहीं कई और भी काबिल नेता हैं जो यूपी में सीएम पद के काबिल हैं: राजनाथ
सरकार इन दुकानों के बंद होने से बेरोजगार हुए लोगों को काम देने पर भी विचार कर रही है। इनके लिए सरकार राज्य के कई जिलों में विभिन्न पदों का सृजन भी करेगी। जयललिता ने विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए अपने वादों में यह बात कही थी कि वह राज्य में चरणबद्ध तरीके से शराब की बिक्री पर लगाम लगाएंगी। इसके तहत उन्होंने 500 शराब की दुकानेंं बंद करने के साथ-साथ शराब की दुकानों के खुलने के समय में भी दो घंटे की कमी की है।ब्रिटेन का यूरोपियन यूनियन से बाहर निकलना ही बेहतर: डोनाल्ड ट्रंप
आलोचनाओं पर माल्या का जवाब, कहा-बुलाया गया तभी गया बुक लांच इवेंट मेंसीरिया में अमेरिका समर्थित सेना पर रूस ने की ताबड़तोड बमबारी
भारत की पीठ में अमेरिका ने घोंपा खंजर, पाक को देगा 5300 करोड़ रुपये