तमिलनाडु ने मुल्लापेरियार बांध को CISF सुरक्षा देने की याचिका वापस ली
तमिलनाडु सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट अपनी उस याचिका को वापस ले लिया है जिसमें उसने केरल स्थित मुल्लापेरियार बांध की सीआईएसएफ द्वारा सुरक्षा की मांग की थी
नई दिल्ली। तमिलनाडु सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट में केरल स्थित मुल्लापेरियार बांध की सीआईएसएफ द्वारा सुरक्षा की मांग करने वाली याचिका को वापस ले लिया है। कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से कहा कि वो अपनी याचिका को वापस ले और 2014 में कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय को संशोधित करने के लिए नई समीक्षा याचिका दायर करें।
पढ़ें: गंगा पर बनाए जा रहे बांध निरस्त करने से ही अविरल होगी गंगाः शंकराचार्य
गौरतलब है कि तमिलनाडु सरकार ने पिछले वर्ष फरवरी में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर केरल में मुल्लापेरियार बांध की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ को तैनात किए जाने की मांग की थी। तमिलनाडु के इस आग्रह पर सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार से भी प्रतिक्रिया पूछी थी कि मुल्लापेरियार बांध की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ के सुपुर्द किया जाए।
(एजेंसी इनपुट के साथ जेएनएन)