Move to Jagran APP

पनामा पेपर लीक में शामिल सभी भारतीयों को समन भेजने की तैयारी कर रही है CBI

सीबीआई ने उन सभी लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जिनका नाम पिछले दिनों हुए पनामा पेपर लीक मामले में सामने आया था। सीबीआई उन सभी लोगों को समन भेज रही है।

By Atul GuptaEdited By: Updated: Wed, 27 Apr 2016 01:15 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। सीबीआई ने उन सभी भारतीयों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जिनका नाम पनामा पेपर लीक के खुलासे के दौरान सामने आया था। सीबीआई पनामा पेपर लीक से हुए खुलासे के बाद उन सभी भारतीयों को समन भेजकर ये पूछने की तैयारी कर रही है कि क्या उनका बाहर के देशों में कोई अघोषित अकाउंट है या नहीं?

पिछले दिनों मोसाक फोंसेका के लीक हुए दस्तावेजों ने दुनियाभर के कई देशों के रसूखदार लोगों, नेताओं, कलाकारों और खिलाड़ियों को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया था।


जानकारी के मुताबिक इस लिस्ट में करीब 500 भारतीयों के नाम भी शामिल हैं। लिस्ट में शामिल इन नामों में कई मशहूर कारोबारी और बॉलीवुड अभिनेताओं के नाम शामिल हैं जिन्हें अब सीबीआई समन भेज रही है। इससे पहले आयकर विभाग भी करीब 50 ऐसे लोगों को नोटिस भेज चुका है जिनका नाम पनामा पेपर लीक मामले में सामने आया था।

समन भेजकर ये पूछा जाएगा कि उनका नाम पनामा पेपर लीक में कैसे आया? इसके अलावा इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या इन लोगों ने विदेशों में निवेश के लिए भारतीय आयकर कानून को तो नहीं तोड़ा?

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक पनामा पेपर में शामिल सभी भारतीय को समन भेजने की तैयारी की जा रही है और बाद में उनका बयान भी दर्ज कराया जाएगा।

पढ़ें- ऐश्वर्या राय बच्चन बोलीं, पनामा से जुड़ी सभी जानकारी सरकार को दी