अब लालू के नाम पर भी खुल गई चाय की दुकान
पटना। भाजपा के नरेंद्र मोदी के चाय पर चर्चा की तर्ज पर राष्ट्रीय जनता दल ने अपने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के नाम पर चाय की दुकान खोली है। भाजपा ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लालू की चाय का मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। लालू को असली चाय बेचने वाला बताने और भाजपा के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की
By Edited By: Updated: Sun, 23 Feb 2014 09:00 AM (IST)
पटना। भाजपा के नरेंद्र मोदी के चाय पर चर्चा की तर्ज पर राष्ट्रीय जनता दल ने अपने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के नाम पर चाय की दुकान खोली है। भाजपा ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लालू की चाय का मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ने वाला।
लालू को असली चाय बेचने वाला बताने और भाजपा के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की कलई खोलने के उद्देश्य से राजद द्वारा मुजफ्फरपुर में लालू चाय दुकान खोला गया है। पढ़ें: दामाद की पैरवी में जुटे लालू प्रसाद मुजफ्फरपुर जिला राजद प्रवक्ता इकबाल शमी ने बताया कि हर शाम लालू चाय दुकान पर लोगों को बिस्कुट के साथ एक हजार कप चाय पिलाएंगे। एक घंटे के इस चर्चा कार्यक्रम के दौरान वह लोगों को नरेंद्र मोदी की हकीकत बताएंगे। साथ ही लोगों को लालू की नीतियों की जानकारी देंगे।
गौरतलब है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मोदी के चाय बेचने पर सवाल उठाते हुए दावा किया था कि नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि वे पटना में बचपन के दौरान चाय बेचा करते थे। उधर, राजद की ओर से लालू प्रसाद के नाम पर चाय की दुकान में खोले जाने को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने इसे बंदर वाली चाल बताया और कहा कि इससे जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।