Move to Jagran APP

काशी के लिए टीम मोदी का ड्रीम प्लान, 60 फ्लाइओवर का होगा निर्माण!

लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली जबरदस्त जीत के बाद देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कायाकल्प के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिए हैं। टीम मोदी ने सबसे पहले वाराणसी संसदीय क्षेत्र के विकास का प्लान बनाया है। इसके लिए मोदी की टीम ने वाराणसी के विकास के लिए कई बड़े अधिकारियों से बात की है एवं शहर में यातायात की समस्या दूर के लिए 60 फ्लाइओवर बनाने का प्रस्ताव रखा है।

By Edited By: Updated: Wed, 21 May 2014 07:02 PM (IST)
Hero Image

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली जबरदस्त जीत के बाद देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कायाकल्प के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिए हैं। टीम मोदी ने सबसे पहले वाराणसी संसदीय क्षेत्र के विकास का प्लान बनाया है। इसके लिए मोदी की टीम ने वाराणसी के विकास के लिए कई बड़े अधिकारियों से बात की है एवं शहर में यातायात की समस्या दूर के लिए 60 फ्लाइओवर बनाने का प्रस्ताव रखा है। इसके साथ ही शहर को यातायात की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए गंगा नदी के दोनों किनारों को जोड़ने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है।

एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक वाराणसी में यातायात की समस्या को दूर करने के अलावा दूसरा बड़ा काम गंगा नदी की सफाई का है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर केके मिश्रा ने बताया कि टीम मोदी गंगा नदी के गौरव को फिर से स्थापित करने को लेकर गंभीर है। सूत्रों के हवाले से छपी खबर के मुताबिक, गंगा की सफाई के लिए इसके किनारे पर हो रही आर्थिक गतिविधियों पर भी रोक लगाई जा सकती है।

भाजपा की टीम शहर की जरूरतों को लेकर वहां जाने माने लोगों से सुझाव भी ले रही है। उधर, पार्टी के नेताओं का कहना है कि गुजरात मॉडल से प्रेरणा लेते हुए आने वाले समय में काशी में बड़े बदलाव होंगे। मालूम हो कि चुनावी घोषणापत्र में नरेंद्र मोदी ने गंगा की सफाई पर खासा जोर दिया था।

पढ़ें : मोदी ने दिया इस्तीफा, आनंदीबेन पटेल होंगी गुजरात की नई सीएम