काशी के लिए टीम मोदी का ड्रीम प्लान, 60 फ्लाइओवर का होगा निर्माण!
लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली जबरदस्त जीत के बाद देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कायाकल्प के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिए हैं। टीम मोदी ने सबसे पहले वाराणसी संसदीय क्षेत्र के विकास का प्लान बनाया है। इसके लिए मोदी की टीम ने वाराणसी के विकास के लिए कई बड़े अधिकारियों से बात की है एवं शहर में यातायात की समस्या दूर के लिए 60 फ्लाइओवर बनाने का प्रस्ताव रखा है।
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली जबरदस्त जीत के बाद देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कायाकल्प के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिए हैं। टीम मोदी ने सबसे पहले वाराणसी संसदीय क्षेत्र के विकास का प्लान बनाया है। इसके लिए मोदी की टीम ने वाराणसी के विकास के लिए कई बड़े अधिकारियों से बात की है एवं शहर में यातायात की समस्या दूर के लिए 60 फ्लाइओवर बनाने का प्रस्ताव रखा है। इसके साथ ही शहर को यातायात की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए गंगा नदी के दोनों किनारों को जोड़ने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है।
एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक वाराणसी में यातायात की समस्या को दूर करने के अलावा दूसरा बड़ा काम गंगा नदी की सफाई का है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर केके मिश्रा ने बताया कि टीम मोदी गंगा नदी के गौरव को फिर से स्थापित करने को लेकर गंभीर है। सूत्रों के हवाले से छपी खबर के मुताबिक, गंगा की सफाई के लिए इसके किनारे पर हो रही आर्थिक गतिविधियों पर भी रोक लगाई जा सकती है।