तहलका के पूर्व मुख्य संपादक तरुण तेजपाल पर सहकर्मी पत्रकार से दुष्कर्म का मामला त्वरित अदालत में चलेगा। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा और मुकदमे की सुनवाई महिला न्यायाधीश करेंगी। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि मामले के तीन मुख्य गवाह शुक्रवार को
By Edited By: Updated: Fri, 06 Dec 2013 07:40 AM (IST)
नई दिल्ली। तहलका के पूर्व मुख्य संपादक तरुण तेजपाल पर सहकर्मी पत्रकार से दुष्कर्म का मामला त्वरित अदालत में चलेगा। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा और मुकदमे की सुनवाई महिला न्यायाधीश करेंगी। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि मामले के तीन मुख्य गवाह शुक्रवार को गोवा मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होंगे। गोवा में चल रही पूछताछ के दौरान तेजपाल ने माना लिया है कि लिफ्ट में जो हुआ सच है, लेकिन सब कुछ सहमति से हुआ था। एक अन्य अहम घटनाक्रम में कांग्रेस की छात्र इकाई के पूर्व अध्यक्ष व वकील सुनील क्वाथांकर ने बुधवार को गोवा के गवर्नर को अर्जी सौंपकर मामले को अपराध शाखा से स्थानांतरित करने और भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी को गिरफ्तार करने की मांग की है।
पढ़ें:
पूछताछ के दौरान कई बार बिलख पड़े तेजपाल पार्रिकर ने कहा, '
पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा। कोई चिंता न करे। अतीत के कारण
तेजपाल के साथ गलत व्यवहार नहीं किया जाएगा।' तेजपाल के स्टिंग ऑपरेशन के ही कारण तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को इस्तीफा देना पड़ा था। पणजी में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता के तीन सहकर्मियों के बयान दर्ज कराए जाएंगे। तहलका की पूर्व प्रबंध संपादक शोमा चौधरी को शनिवार को पेश होने का समन जारी किया है। गोवा पुलिस शनिवार को कोर्ट से तेजपाल की हिरासत आठ दिन बढ़ाने की मांग करेगी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच सही दिशा में चल रही है। तेजपाल पूछताछ में सहयोग कर रहे हैं। जांच अधिकारी सुनीता सावंत उनके बयान दर्ज कर रही हैं। अधिकारी के मुताबिक, तेजपाल इस बात पर कायम हैं कि सब कुछ सहमति से हुआ था। बृहस्पतिवार को अपराध शाखा ने तेजपाल की बड़ी बेटी टिया से दो घंटे पूछताछ की। पीड़िता ने शोमा चौधरी को भेजी ई-मेल में टिया का जिक्र किया था। स्वास्थ्य परीक्षण के दो दौर से गुजर चुके तेजपाल का तीसरा दौर का परीक्षण भी किया जाएगा। पूछताछ में तेजपाल ने पीड़िता और शोमा चौधरी को ई-मेल भेजने की बात स्वीकार कर ली है। बुधवार को सुनील क्वाथांकर ने गोवा के राज्यपाल को दी अर्जी में मांग की है कि ट्विटर पर पीड़िता का नाम उजागर करने के मामले में मीनाक्षी लेखी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने अपराध शाखा से भी लेखी के खिलाफ शिकायत की है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर