पद्मनाभ मंदिर खजाने से चोरी की हो व्यापक जांच
न्यायमित्र की रिपोर्ट में स्वामी पद्मनाभ मंदिर के खजाने से चोरी की आशंका जताए जाने के बाद माकपा ने इस मामले की व्यापक जांच की मांग की है। पार्टी की केरल इकाई के सचिव ने सरकार से मंदिर के लिए प्रशासनिक ढांचा गठित करने और राज परिवार के मंदिर के कार्यो में हस्तक्षेप पर रोक लगाने के बारे में विचार करने को कहा है।
By Edited By: Updated: Mon, 21 Apr 2014 02:16 AM (IST)
तिरुअनंतपुरम। न्यायमित्र की रिपोर्ट में स्वामी पद्मनाभ मंदिर के खजाने से चोरी की आशंका जताए जाने के बाद माकपा ने इस मामले की व्यापक जांच की मांग की है। पार्टी की केरल इकाई के सचिव ने सरकार से मंदिर के लिए प्रशासनिक ढांचा गठित करने और राज परिवार के मंदिर के कार्यो में हस्तक्षेप पर रोक लगाने के बारे में विचार करने को कहा है।
पार्टी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार न्यायमित्र गोपाल सुब्रमण्यम ने मंदिर से थोड़े-थोड़े आभूषणों को चुराए जाने की आशंका जाहिर की है। सरकार को इसे गंभीरता से लेना और सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामले में उचित कदम उठाना चाहिए। सुब्रमण्यम ने अपनी रिपोर्ट में मंदिर के प्रबंधन में अव्यवस्था को गहरी साजिश करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट से उनके खातों की जांच पूर्व कैग विनोद राय से कराने की सिफारिश की है। सुब्रमण्यम ने मंदिर में मिले दो अन्य तहखानों या वाल्ट मिलने का जिक्र किया है, जिसे उन्होंने जी और एच का नाम दिया है। उन्होंने इन दोनों तहखानों को भी खोलने की गुजारिश की है। ---------------