आ सकता है दस रुपए का प्लास्टिक का नोट
मूंद़़डा ने कहा कि यह बात सही है कि एटीएम से नकली नोट निकलने के मामले सामने आए हैं, लेकिन इसमें बैंक या आरबीआई की तरफ से कोई गलती नहीं है।
जयपुर ब्यूरो। रिजर्व बैंक 10 रुपए का प्लास्टिक का नोट जारी कर सकता है। आरबीआई के डिप्टी गवर्नर सुभाषष एस मूंद़़डा ने सोमवार को यहां संकेत दिए। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नोटबंदी के बाद अब नई करेंसी को लेकर ज्यादा दिक्कत नहीं है।
मूंद़़डा ने कहा कि यह बात सही है कि एटीएम से नकली नोट निकलने के मामले सामने आए हैं, लेकिन इसमें बैंक या आरबीआई की तरफ से कोई गलती नहीं है। अगर गलती की है तो एटीएम में नोट डालने वाली एसेंजी के कर्मचारियों ने व्यक्तिगत रूप से की है जिसके खिलाफ संबंधित एजेंसी कार्रवाई कर रही है। मूंद़़डा ने ये भी कहा कि किसी भी नोट पर पैन से कुछ लिखना राष्ट्रीय करेंसी का अपमान है, अगर बैंक वाले लिखा हुआ नोट नहीं लेते हैं, तो कोई गलत नहीं है। लोगों को जागरूक होना प़़डेगा, वो भी ऐसे नोट नहीं लें।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने की पीएम के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग