Move to Jagran APP

हरियाणा के खानक में धर्मांतरण पर तनातनी

यहां के खानक गांव में ईसाई मिशनरी पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए रविवार को ग्रामीणों व हिंदूू महासभा से जुड़े लोगों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ईसाई मिशनरी ने प्रलोभन देकर गांव के 50 से ज्यादा परिवारों का धर्म परिवर्तन कर दिया है।

By Babita kashyapEdited By: Updated: Mon, 29 Dec 2014 09:56 AM (IST)
Hero Image
जागरण संवाददाता, भिवानी। यहां के खानक गांव में ईसाई मिशनरी पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए रविवार को ग्रामीणों व हिंदूू महासभा से जुड़े लोगों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ईसाई मिशनरी ने प्रलोभन देकर गांव के 50 से ज्यादा परिवारों का धर्म परिवर्तन कर दिया है। वहीं दूसरे पक्ष ने धर्म परिवर्तन के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे तो केवल अपने साहित्य को पढ़ा रहे थे। धर्मांतरण का कोई मामला नहीं है। आदर्श कॉलोनी में एक मकान में ईसाई धर्म से जुड़े कुछ लोग सत्संग कर रहे थे। सत्संग समारोह में बाहर से आए पास्टर (ईसाई प्रचारक) बाईबल पढ़ा रहे थे। तभी ग्रामीणों के साथ विश्व हिंदू परिषद और संघ से जुड़े लोग वहां पर पहुंच गए तथा पास्टर को बाहर बुलाकर धर्म परिवर्तन करने का आरोप जड़ दिया। ईसाई धर्म प्रचारक ने इसे नकारते रहे। संघ के खंड प्रमुख जयपाल वर्मा व हरीश जिंदल ने बताया कि दो साल से यह खेल चल रहा है। वहीं, पास्टर राजेंद्र शीशवाला ने कहा कि धर्म परिवर्तन के आरोप बेबुनियाद हैं। बाईबल पढ़ाकर हम बुराइयों को दूर करने का कार्य कर रहे हैं।

धर्म परिवर्तन का आरोप लगा हिन्दू युवा वाहिनी ने किया हंगामा

धर्म परिवर्तन न करने पर पत्नी व बच्चों को घर से निकाला