आइएस ने दी धमकी, गणतंत्र दिवस को बनाएंगे निशाना
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई हवाई अड्डे को फिर इस्लामिक स्टेट (आइएस) की ओर से धमकी मिली है। हवाई अड्डे के शौचालयों में हमले की चेतावनी देते हुए दो कागज चस्पा पाए गए हैं। कुछ दिन पहले भी इस तरह की धमकी एयरपोर्ट को मिली थी, जो बाद में फर्जी
By Sudhir JhaEdited By: Updated: Fri, 16 Jan 2015 07:11 PM (IST)
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई हवाई अड्डे को फिर इस्लामिक स्टेट (आइएस) की ओर से धमकी मिली है। हवाई अड्डे के शौचालयों में हमले की चेतावनी देते हुए दो कागज चस्पा पाए गए हैं। कुछ दिन पहले भी इस तरह की धमकी एयरपोर्ट को मिली थी, जो बाद में फर्जी साबित हुई। इसके अलावा पिछले दिनों हवाई अड्डे पर कई फर्जी फोन कॉल भी आई। इसे देखते हुए हवाई अड्डे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं। पुलिस भी अतिरिक्त चौकसी बरत रही है।
बीती 6 जनवरी को भी हवाई अड्डे के टी-2 वाशरूम में हमले की धमकी लिखा कागज चस्पा मिला था। इसमें 10 जनवरी को आतंकी कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। हालांकि यह सच साबित नहीं हुई। इसके बाद गुरुवार को टर्मिनल-1ए (एयर इंडिया और गो एयर फ्लाइट द्वारा इस्तेमाल) के दो शौचालयों में कागज पर धमकी भरे संदेश लिखे मिले। इन कागजों पर 26 जनवरी को हमले की चेतावनी लिखी है। दोनों कागजों पर आइएसआइएस लिखा हुआ है। हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने शाम करीब साढ़े छह बजे शौचालयों की सफाई के दौरान ये संदेश लिखे देखे। इनमें एक वाशरूम वीआइपी प्रतीक्षालय के पास और दूसरा एयर इंडिया दफ्तर के नजदीक स्टाफ गेट (शहर की तरफ) के पास है। धमकी भरे संदेश वाशरूम में चस्पा कागजों में एक पर लिखा है,'आइएसआइएस 26.01.2015 इज बम ओके' (इसके आगे हवाई जहाज का चित्र बना है)। हालांकि दूसरे कागज पर लिखा संदेश साफ नहीं है। अधिकारी इसे पढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।
चौकस हुई सुरक्षा व्यवस्था हालांकि ये संदेश 6 जनवरी को लिखी मिली चेतावनी की तरह फर्जी भी हो सकते हैं लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इन्हें तनिक भी हल्के में नहीं ले रहीं। गणतंत्र दिवस नजदीक है और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने देश आ रहे हैं। लिहाजा सुरक्षा में जरा भी कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा,'हालांकि इन संदेशों को हल्के में नहीं लिया जा रहा। इस महीने के पहले हफ्ते में भी वाशरूम में ऐसी चेतावनी लिखी मिली थी। ऐसा भी हो सकता है कि कोई फर्जी धमकी दे रहा हो।'
चेतावनी देखते ही दौड़े अफसर वाशरूम में ये संदेश दिखते ही हवाई अड्डा पुलिस स्टेशन, सीआइएसएफ और बम निरोधक दस्ते को सतर्क कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि खोजी कुत्ते, जो शिफ्टों में हवाई अड्डे का दौरा किया करते थे, उन्हें अब पहले के मुकाबले दोगुना बार पूरे हवाई अड्डे की तलाशी लेने को कहा गया है। एयर इंडिया को मिली थी धमकी इस महीने के शुरू में एयर इंडिया को अपहरण की धमकी मिली थी। इसके बाद से ही हवाई अड्डे की सुरक्षा चौकस कर दी गई है। हवाई अड्डे के अफसरों ने कहा कि गुरुवार को धमकी भरे संदेश मिलने के बाद सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है। पढ़ेंः आइएस ने आठ मुखबिरों को मार डाला