लश्कर का मास्टरमाइंड है अब्दुल सुब्हान, नया मॉड्यूल तैयार करने की थी जिम्मेदारी
पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य अब्दुल सुब्हान से पूछताछ में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल व केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को चौंकाने वाली जानकारी मिली है। पाकिस्तान में बैठे लश्कर कमांडर जावेद बलूची ने भारत में लश्कर के नेटवर्क को खड़ा करने की सारी जिम्मेदारी अब्दुल सुब्हान को सौंपी थी। पता चला है कि
नई दिल्ली। पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य अब्दुल सुब्हान से पूछताछ में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल व केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को चौंकाने वाली जानकारी मिली है। पाकिस्तान में बैठे लश्कर कमांडर जावेद बलूची ने भारत में लश्कर के नेटवर्क को खड़ा करने की सारी जिम्मेदारी अब्दुल सुब्हान को सौंपी थी। पता चला है कि सुब्हान दिल्ली-एनसीआर के किसी बड़े बिजनेसमैन के अपहरण के प्रयास में था ताकि वसूली गई फिरौती की रकम से भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके।
सुरक्षा एजेंसियों को मिली जानकारी के अनुसार, जावेद बलूची अब्दुल सुब्हान से तो बात करता ही था, वह कोलकाता की अलीपुर जेल में बंद सुब्हान के भांजे असहबुद्दीन उर्फ शौकत से भी बात करता था। फोन इंटरसेप्शन से इनकी बातचीत सुनने के बाद सेल व सुरक्षा एजेंसियों को यह जानकारी मिली थी। सुब्हान व अलीपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए असहबुद्दीन उर्फ शौकत से पूछताछ में इसकी पुष्टि हो गई है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तान से अलीपुर की जेल में फोन आने की घटना को सुरक्षा में बहुत बड़ी सेंध मान रही हैं। इस बाबत अलीपुर जेल अधीक्षक व पश्चिम बंगाल सरकार को सूचित किया जा रहा है।