अपडेट--अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हमले की साजिश नाकाम
सुरक्षा बलों ने मंगलवार को श्री अमरनाथ यात्रियों पर हमले की साजिश रच रहे हिजबुल मुजाहिदीन के कुख्यात जिला कमांडर को एक मुठभेड़ में मार गिराया।
By Edited By: Updated: Tue, 10 Jul 2012 08:06 PM (IST)
नोट- पेज एक पर फ्लैश करते हुए राष्ट्रीय पेज पर लें।
-------------------- -सुरक्षा बलों ने हिज्ब कमांडर मार गिराया --------------------
जागरण ब्यूरो, श्रीनगर सुरक्षा बलों ने मंगलवार को श्री अमरनाथ यात्रियों पर हमले की साजिश रच रहे हिजबुल मुजाहिदीन के कुख्यात जिला कमांडर को एक मुठभेड़ में मार गिराया। सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक तालाब के पास चार पाकिस्तानी ग्रेनेड भी बरामद किए हैं।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जेएस बरार ने बताया कि सोमवार देर शाम सूचना मिली कि हिजबुल मुजाहिदीन का जिला कमांडर नबा कमांडर उर्फ गुलाम नबी वार श्रीनगर-बालटाल राजमार्ग पर स्थित कंगन के पास हायीन पालपोरा गांव में आया हुआ है। वह अपने कुछ साथियों के साथ बैठक कर यात्रा मार्ग से गुजरने वाले श्रद्धालुओं पर हमले की साजिश रच रहा है। सेना और पुलिस के जवानों ने रात में गांव को घेर लिया और सुबह होते ही तलाशी शुरू कर दी। इसी दौरान एक घर में छिपे आतंकी ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसे तीन घंटे की मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने मार गिराया। मारे गए आतंकी के पास से एक असाल्ट राइफल, 118 कारतूस, 10 ग्रेनेड, एक ग्रेनेड लांचर और एक चीनी ग्रेनेड मिला है। वह दस साल से गांदेरबल इलाके में सक्रिय था। ---------------------- इनसेट-- --------- श्रद्धालुओं का सबसे बड़ा जत्था रवाना -------------------- जम्मू : बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए मंगलवार को जम्मू से अब तक का सबसे बड़ा 4855 श्रद्धालुओं का जत्था पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ। यात्रा के आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर से रवाना हुए जत्थे में 2641 पुरुष, 1775 महिलाएं, 141 बच्चे और 298 साधु शामिल थे, जो कुल 130 वाहनों पर सवार होकर यात्रा पर गए। 25 जून को शुरू हुई बाबा अमरनाथ यात्रा का पहला पखवाड़ा बीत चुका है। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ रहा है। ------------------मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर