'मन की बात' में पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन पर जताई चिंता
रेडियो पर प्रसारित होने वाले अपने कार्यक्रम 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने सबसे ज्यादा तवज्जो जलवायु परिवर्तन के खतरे को दी। उन्होंने कहा, 'जलवायु परिवर्तन का प्रभाव किस तरह बढ़ रहा है, यह अब हम अनुभव कर रहे हैं। पिछले दिनों बिना मौसम के हुई अति वर्षा से
नई दिल्ली। रेडियो पर प्रसारित होने वाले अपने कार्यक्रम 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे ज्यादा तवज्जो जलवायु परिवर्तन के खतरे को दी। उन्होंने कहा, 'जलवायु परिवर्तन का प्रभाव किस तरह बढ़ रहा है, यह अब हम अनुभव कर रहे हैं। पिछले दिनों बिना मौसम के हुई अति वर्षा से खास कर तमिलनाडु में भारी नुकसान हुआ है और कई लोगों की जानें गई हैं। जब चारों ओर यह संकट दिखाई दे रहा है, तो हमें कई बदलाव लाने की जरूरत होती है। सरकार के साथ ही नागरिकों को भी इसमें लगना होगा। पीएम मोदी सोमवार को जलवायु सम्मेलन में इस मुद्दे पर अपने विचार भी रखेंगे।
उन्होंने बताया कि पंजाब के लखविंदर सिंह ने उन्हें फोन कर खेतों में पराली जलाए जाने की समस्या का समाधान जानना चाहा है। उसने पूछा है कि जो लोग पराली (खेतों में फसल का बचा रह गया हिस्सा) को जलाते हैं उनको कैसे गाइड किया जाए। क्योंकि इससे धरती के सूक्ष्म जीवाणु नष्ट हो रहे हैं और साथ ही प्रदूषण हो रहा है।