बदल जाएगा ताजमहल पूर्वी गेट का नजारा
ताजमहल पूर्वी गेट का नजारा बदलने के लिए प्रशासन सख्ती के मूड में है। गेट के बाहर बनी दुकानें और एंपोरियम को जबरन ढहाया जाएगा। पूरी कार्रवाई एक ही दिन में कर ली जाएगी। प्रशासन ने अचानक यह फैसला ले लिया है। यही नहीं दुकानदारों को नोटिस तक जारी नहीं किए गए और न ही कोई वार्ता हुई। ताज पूर्वी गेट के सामने 55 से अि
By Edited By: Updated: Wed, 23 Jul 2014 10:30 AM (IST)
आगरा। ताजमहल पूर्वी गेट का नजारा बदलने के लिए प्रशासन सख्ती के मूड में है। गेट के बाहर बनी दुकानें और एंपोरियम को जबरन ढहाया जाएगा। पूरी कार्रवाई एक ही दिन में कर ली जाएगी। प्रशासन ने अचानक यह फैसला ले लिया है। यही नहीं दुकानदारों को नोटिस तक जारी नहीं किए गए और न ही कोई वार्ता हुई। ताज पूर्वी गेट के सामने 55 से अधिक दुकानें बनी हैं।
वर्ष 2006 में सुप्रीम कोर्ट की मॉनीटरिंग कमेटी ने क्षेत्र को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की थी। इसमें दुकानों को स्थानांतरित करने की सिफारिश की गई। इसके बाद जिला प्रशासन ने दुकानें शिफ्ट करने को शिल्पग्राम में 7.67 करोड़ रुपये खर्च कर 63 दुकानों का शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनवाया। परंतु दुकानदारों के विरोध के चलते शिफ्टिंग नहीं हो पाई। ऐसे में मामला लटक गया। अब डीएम पंकज कुमार ने इन सभी दुकानों को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। डीएम ने दुकानों को अभियान चलाकर बलपूर्वक हटाने के निर्देश दिए हैं। डीएम पंकज कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश और ताज सुरक्षा के मद्देनजर दुकानों को हटाया जाना है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। जल्द ही कार्रवाई कर दी जाएगी। पढ़ें: ताजनगरी के लिए हर रोज पीएम और सीएम को लिखेंगे खत