जानें, ऐशोआराम की जिंदगी जीने वाले माल्या पर हैं कितने आरोप
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कई बैंकों का कर्ज लेकर देश से फरार हुए कारोबारी विजय माल्या की राज्यसभा सदस्यता लगभग खत्म हो गई है। जानते हैं अब तक उनपर कितने आरोप लगे हैं।
By anand rajEdited By: Updated: Tue, 26 Apr 2016 10:31 AM (IST)
नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसे विजय माल्या की राज्यसभा सदस्यता खतरे में आ गई है। राज्यसभा एथिक्स कमेटी (आचार समिति) ने इसकी सिफारिश करते हुए जवाब देने के लिए उन्हें एक हफ्ते का समय दिया है। संसद में भी आज विजय माल्या का मुद्दा उठ सकता है। एक नजर डालते हैं विजय माल्या पर लगे आरोपों पर।
PICS : माल्या की रंगीन जिंदगी की कुछ दिलचस्प तस्वीरें
ये भी पढ़ेंः विजय माल्या का राज्यसभा से निष्कासन लगभग तय,मिला एक हफ्ते का समय
विजय माल्या पर आरोप
- किंगफिशर एयरलाइन्स अक्टूबर 2012 में बंद हो गई। विजय माल्या किंगफिशर एयरलाइन्स चलाते थे। इस कंपनी का घाटा साल-दर-साल बढ़ता रहा और वे बैंकों से कर्ज लेते रहे।
- उन पर 17 बैंकों का 9000 करोड़ रुपए कर्ज है। उनके ट्रेडमार्क सीज किए गए। लेकिन पूरी रिकवरी नहीं हो पाई।
- स्टेट बैंक ने वर्ष 2015 में स्टेट बैंक ने माल्या को विलफुल डिफॉल्टर करार दिया था। इसके बाद दो और बैंक भी ऐसा कर चुके हैं। (ये भी पढ़ेंः विदेश मंत्रालय ने रद किया विजय माल्या का पासपोर्ट)
- माल्या के साथ उनकी होल्डिंग कंपनी यूनाइटेड ब्रेवरिज होल्डिंग्स और किंगफिशर एयरलाइन्स भी विलफुल डिफॉल्टर है।
- फरवरी में बैंकों ने पहले कर्ज रिकवरी ट्रिब्यूनल और फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
- राज्यसभा का सदस्य होने के कारण कूटनीतिक पासपोर्ट का सहारा लेकर वे तीन मार्च को देश से निकल गये थे ( ये भी देखेंः तस्वीरों में देखें: विजय माल्या का परिवार और उनकी निजी जिंदगी)
- विजय माल्या पर मनी लाउंड्रिंग का आरोप है, जिस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है।
- प्रवर्तन निदेशालय ने तीन बार माल्या को पेशी के लिए नोटिस भेजा, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए।
- प्रवर्तन निदेशालय के अाग्रह पर विजय माल्या का पासपोर्ट विदेश मंत्रालय से निरस्त कर दिया।
- विजय माल्या को देश वापस लाने की कोशिश में भी विभिन्न एजेंसियां लगी हैं।
ये भी पढ़ेंः विजय माल्या से जुड़ी सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें