Move to Jagran APP

मिलिता केस में तीसरे शख्स की एंट्री, होगी पूछताछ

राज्यसभा चैनल की प्रोड्यूसर मिलिता दत्त मौत मामले में पति-पत्नी के बाद अब तीसरे शख्स की भी एंट्री हो गई है। पुलिस जल्द मिलिता के दफ्तर में काम करने वाले एक युवक को पूछताछ के लिए बुलाने जा रही है। बताया जा रहा है कि मिलिता और उनके पति के बीच मनमुटाव की वजह भी यही शख्स था।

By Edited By: Updated: Tue, 12 Aug 2014 11:06 AM (IST)
Hero Image

गाजियाबाद (जागरण संवाददाता)। राज्यसभा चैनल की प्रोड्यूसर मिलिता दत्त मौत मामले में पति-पत्नी के बाद अब तीसरे शख्स की भी एंट्री हो गई है। पुलिस जल्द मिलिता के दफ्तर में काम करने वाले एक युवक को पूछताछ के लिए बुलाने जा रही है। बताया जा रहा है कि मिलिता और उनके पति के बीच मनमुटाव की वजह भी यही शख्स था। वहीं, जांच में पता चला है कि घटना वाले दिन मिलिता दफ्तर तो गईं थीं लेकिन कुछ देर बाद वह वहां से चली गई थीं। जबकि अपार्टमेंट में वह रात दस बजे आई थीं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मिलिता के फोन की कॉल डिटेल से पता चला है कि अपने एक सहकर्मी से वह काफी बात करती थी। घटना वाले दिन भी उसकी अपने पति एवं उस सहयोगी से कई बार बात हुई है। इस बीच जांच में पता चला है कि मिलिता 21 जुलाई को सुबह दफ्तर पहुंचकर कुछ देर बाद ही वहां से निकल गई थी। इस विषय में उसके पति को भी जानकारी हो गई थी। जिसे लेकर पति-पत्नी में फोन पर कहासुनी भी हुई थी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मिलिता दफ्तर के काम से गई थीं या फिर किसी निजी काम से बाहर गई थीं।

पुलिस सूत्रों की मानें तो 21 जुलाई की रात 11.10 पर वैशाली सेक्टर चार स्थित महागुन मौजिक फेस दो अपार्टमेंट में आने से पहले ही मिलिता ने सुसाइड नोट लिख लिया था। आठवीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट में जाने की बजाय काफी देर तक तो मिलिता बेसमेंट की पार्किंग में ही टहलती रही। वहीं, उन्होंने अपना चश्मा फेंका था। इसके बाद वह पहली मंजिल पर गईं जहां उन्होंने अपनी चप्पल उतार फेंकी। जांच में सामने आया है कि मिलिता काफी तनाव में थी। वह आठवीं मंजिल तक पहुंच गई मगर फ्लैट में जाने की बजाय नीचे छलांग लगा दी। फ्लैट में रहने वाली घरेलू सहायिका मीनू ने भी बताया कि वहां मिलिता नहीं पहुंची थीं। अपार्टमेंट में घुसने के 45 मिनट बाद मिलिता का शव बेसमेंट में पड़ा मिला था। जिसके बाद उनके पति सूर्य ज्योति मंडल उन्हें लेकर अस्पताल गए। पुलिस जांच से पता चला है कि मिलिता व उनके पति सूर्य ज्योति मंडल के संबंधों में पहले भी तनाव आ गया था। जनवरी में दोनों की एक चिकित्सक ने काउंसलिंग भी की थी। पुलिस अब उस चिकित्सक से भी पूछताछ करेगी।

खुले विचारों की थी मिलिता

परिजनों ने बताया है कि सूर्य ज्योति मंडल बेहद शांत स्वभाव के थे जबकि मिलिता काफी खुले विचारों की थीं। उन्हें जल्द ही गुस्सा भी आ जाता था। मिलिता की कार से मिले सुसाइड नोट की लिखावट को परिजनों ने मिलिता की ही बताया है। हालांकि पुलिस ने जांच के लिए सुसाइड नोट आगरा भेजा है।

पढ़ें: मिलिता मौत से उलझी मौत की गुत्थी

पढ़ें: 30 वर्षीय महिला पत्रकार की दूसरे मंजिल से गिरकर मौत