गोमांस खाने वाले पाकिस्तान जाएं : नकवी
संसदीय मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को गोवंश के वध पर प्रतिबंध को जायज ठहराते हुए कहा, 'वह सभी लोग जो गोमांस खाना चाहते हैं पाकिस्तान जा सकते हैं।'
नई दिल्ली। संसदीय मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को गोवंश के वध पर प्रतिबंध को जायज ठहराते हुए कहा, 'वह सभी लोग जो गोमांस खाना चाहते हैं पाकिस्तान जा सकते हैं।'
नकवी ने एक टीवी चैनल के मंथन कार्यक्रम में कहा, 'हिंदुओं के लिए यह एक संवेदनशील मुद्दा है। यह नफे और नुकसान की बात नहीं है बल्कि यह मुद्दा आस्था और विश्वास का है।..जो लोग गोमांस खाए बगैर मर रहे हैं वह बेशक पाकिस्तान या किसी अरब देश चले जाएं। वह चाहें तो दुनिया के किसी भी कोने में जा सकते हैं जहां इसकी छूट है।'
भाजपा के नेता नकवी ने एआइएमआइएम के अध्यक्ष असादुद्दीन ओवैसी के गोमांस खाने वाले प्रांतों जैसे गोवा, जम्मू-कश्मीर, केरल में प्रतिबंध लगाने के कटाक्ष का जवाब देते हुए कहा कि मुसलमान भी इसके खिलाफ हैं। मुस्लिमों के पिछड़ेपन पर नकवी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार अल्पसंख्यकों की गरीबी दूर करने के लिए भी कदम उठा रही है। यह सत्य है कि मुसलमान विकास से वंचित रहे हैं। विभिन्न सामाजिक सरोकार से जुड़ी योजनाएं मुसलमानों के लिए बड़ी मददगार साबित होंगी।
पढ़ेंः गोमांस पाबंदी पर मुस्लिमों का समर्थन जुटा रहा संघ
पढ़ेंः गोमांस परोसने वाले आउटलेट ने हिटलर से की मोदी की तुलना