नियम तोड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: प्रधान
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि जो भी कोई सिस्टम को नष्ट करने की कोशिश करेगा उसको बख्शा नहीं जाएगा। मौजूदा सरकार किसी दुर्भावना से किसी के खिलाफ कुछ नहीं करेगी। अपने मंत्रालय से लीक हुए दस्तावेजों के बारे में पूछे गए एक सवाले के जवाब में उन्होंने
By Kamal VermaEdited By: Updated: Sun, 22 Feb 2015 08:04 PM (IST)
नई दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि जो भी कोई सिस्टम को नष्ट करने की कोशिश करेगा उसको बख्शा नहीं जाएगा। मौजूदा सरकार किसी दुर्भावना से किसी के खिलाफ कुछ नहीं करेगी। अपने मंत्रालय से लीक हुए दस्तावेजों के बारे में पूछे गए एक सवाले के जवाब में उन्होंने यह बात कही। केबिनेट मेंत्री ने कहा कि ताजातरीन मामले में सरकार इस बात पर जांच करेगी कि कहा नियमों का उल्लंघन हुआ है।
उन्होंने साफ किया कि यह किसी एक के बारे में नहीं है और न ही किसी एक के खिलाफ है। इस मामले को बेहद संगीन बताते हुए उनका कहना था कि हमारे घर में चोरी हुई है। सच सामने लाने के लिए हमने जांच एजेंसी को कहा है। इसके अलावा सरकार हर उस दोषी को कड़ी सजा दिलवाएगी जो नियम और कानून को तोड़ेगा। प्रधान ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है। इस मामले में कानून अपना काम करेगा।हर बार भाजपा के शासन में हुई मंत्रालयों की जासूसी: कांग्रेस दस्तावेज लीक मामले में पुलिस अभी तक बारह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें निजी कंपनियों के पांच अधिकारी भी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने इसकी जांच और साक्ष्य जुटाने के लिए कई जगहों पर छापेमारी भी की है। पुलिस का कहना है कि नकली आईडी के जरिए इन दस्तावेजों को चुराया गया है। रात के अंधेरे में यह काम किया गया।